/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/04/sitamarhi-crime-80.jpg)
दर्दनाक हालत में मिली लाश( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
सीतामढ़ी में 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में कोहराम मचा है. घटना पुपरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी मोहल्ले की है. मृतका की पहचान रंजीत मित्तल की पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है. सविता का डेड बॉडी उसके कमरे में खून से लथपथ हालत में मिला, जिसे बरामद कर लिया गया है. शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, पूरी बॉडी पर कटे के निशान दिखाई दे रहे हैं. दोनों कलाई की भी नस कटी हुई है, जबकि पुलिस ने बरामदे से एक ब्लेड भी बरामद किया है. यह हत्या है या फिर आत्महत्या इस मामले से अब तक पर्दा नहीं उठा है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक रंजीत मित्तल क्रिकेट मैच देखने के बाद शाम 6:00 बजे बाजार चले गए थे.
देर रात को जब वो अपने आवास के दूसरे मंजिल पर पहुंचे तो देखा कि उनकी पत्नी अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. बताया जा रहा है कि रंजीत की दूसरी शादी सविता से हुई थी. रंजीत की पहली पत्नी शशि देवी की 2015 में बीमारी से मौत हो थी. पहली पत्नी से रंजीत को तीन बेटियां और 1 बेटा था, जबकि रंजीत मितल की पत्नी सविता से उन्हें कोई संतान नहीं था. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.
रिपोर्टर- आनंद बिहारी सिंह
Source : News State Bihar Jharkhand