बांका में इंटर का एडमिशन फॉर्म 30 रुपये में बेचा जा रहा है. शिक्षा में अनियमितता कर छात्रों का दोहन किया जा रहा है. जो सरकारी फार्म स्कूल में फ्री में मिलता है वो बाजार में बेचा जा रहा है. ये पूरा मामला जिले के कटोरिया की है. जहां प्लस टू उच्च कॉलेज के छात्र इंटरमीडिएट का एडमिशन फॉर्म एक फोटो स्टेट की दुकान से 30 रुपये में खरीद रहे हैं. वहीं, इस मामले में अशोक पुस्तक भंडार के दुकानदार से बातचीत के दौरान जब पूछा गया...तो उसने बताया कि फॉर्म का पुराना नंबर हटाकर नया नंबर देकर 30 रुपये में बेचने को कहा गया है. जिसमें 20 रुपये किरानी को देने की बात कही गयी है.
छात्रों ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक और कीरानी द्वारा डांट कर भगा दिया जा रहा है. छात्रों का कहना है किरानी द्वारा आर एस दुकान में फॉर्म उपलब्ध कराया गया है वहां से खरीदने की बात कही जा रही है. जबकि आर एस के दुकानदार से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि 30 रुपये में फार्म बेचे जा रहे हैं.
मामले को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल रेनू सिंह का कहना है कि पहले से कुछ फॉर्म रखा हुआ था. जो किरानी ने दुकानदार को उपलब्ध कराया है. विभाग की ओर से फॉर्म नहीं मिला है. अब दुकानदार 30 रुपये में बेचे या 50 रुपये में उससे इंटर कॉलेज से कोई मतलब नहीं है. वहीं, डीपीओ बांका से जब कॉल कर बात की गई तो उन्होंने ऑफिस पहुंचने के बाद पता लगाने की बात कही है. उधर सांसद प्रतिनिधि ने जांचकर विभागीय कार्रवाई की मांग की है.
न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड के 5 सवाल
सवाल नंबर 1- फ्री फॉर्म के क्यों लिये जा रहे पैसे?
सवाल नंबर 2- किसकी शह पर दुकानदार बेच रहा फॉर्म?
सवाल नंबर 3- स्कूल में मिलने वाला फॉर्म कैसे पहुंचा दुकान?
सवाल नंबर 4- इस लूट का कौन जिम्मेदार?
सवाल नंबर 5- छात्रों से लूट पर विभाग ने क्यों साधी चुप्पी?
Source : News Nation Bureau