औरंगाबाद: नक्सलियों के खिलाफ एक्शन, एक बाल्टी भरकर गोलियां बरामद

बिहार पुलिस, एसटीएफ और सीआरपीएफ का लगातार नक्सलियों के खिलाफ एक्शन जारी है.

बिहार पुलिस, एसटीएफ और सीआरपीएफ का लगातार नक्सलियों के खिलाफ एक्शन जारी है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
goli baramad

एक बाल्टी गोलियां बरामद!( Photo Credit : साभार: बिहार पुलिस)

बिहार पुलिस, एसटीएफ और सीआरपीएफ का लगातार नक्सलियों के खिलाफ एक्शन जारी है. ताजा मामले में सुरक्षाबलों द्वारा औरंगाबाद जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान 1178 जिंदा गोलियां बरामद किया गया है. इन गोलियों को एक प्लास्टिक की बाल्टी में छिपाकर रखा गया था. बिहार पुलिस द्वारा इस बावत ट्विटर पर जानकारी दी गई है. बिहार पुलिस ने ट्वीट किया, ' दि.03.02.23को बिहार पुलिस की STF एवं CRPF कोबरा के द्वारा नक्सलियों के विरूद्व चलाये गए अभियान में औरंगाबाद जिला के चक्रबन्धा पहाड़ी क्षेत्र से  एक प्लास्टिक के बाल्टी में छुपा कर  रखे गये 1178 चक्र जिन्दा गोली बरामद किया गया.' बता दें कि बिहार पुलिस ट्विटर पर पूरी तरह से सक्रिय है और ट्विटर से मिलने वाली शिकायतों का भी निराकरण प्राथमिकता से करते है.

Advertisment

गया में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की भी सूचना ट्विटर पर साझा की है. बिहार पुलिस ने ट्वीट किया, 'गया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 02 घंटे के अंदर दुष्कर्म के काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. '

नक्सली मुकेश राम गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने एक अन्य सूचना साझा करते हुए एक नक्सली के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बिहार पुलिस ने ट्वीट किया, 'दि. 03.02.23 को बिहार STF के विशेष टीम के द्वारा मुजफ्फरपुर का कुख्यात वांछित नक्सली मुकेश राम को सरैया थाना (जैतपुर ओ.पी.) क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जो कई नक्सली कांडो में वांछित/संलिप्त रहा है.'

शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

बिहार पुलिस द्वारा दरभंगा जिले में गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर की गिरफ्तारी की भी जानकारी साझा की है. बिहार पुलिस ने ट्वीट किया, 'बिहार पुलिस द्वारा दिनांक 03.02.2023 को दरभंगा जिला के सिमरी थानांतर्गत मद्यनिषेध अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 2170.800 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.'

7 हजार लीटर से भी ज्यादा शराब 24 घंटे में बरामद 

बिहार पुलिस ने एक और जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए ट्वीट किया, 'बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई द्वारा शराब तस्करों  के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत दि० 02/02/2023 को  विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कुल 7042.08ली० विदेशी शराब जप्त करते हुए 7 अभियुक्तों को  गिरफ्तार किया गया.'

HIGHLIGHTS

नक्सलियों के खिलाफ जारी है सुरक्षाबलों का एक्शन

औरंगाबाद में एक बाल्टी भरकर बरामद की गोलियां

Source : News State Bihar Jharkhand

Aurangabad News Bihar police News Anti Naxal Operation in Aurangabad Good work of Bihar Police
Advertisment