रोहतास में भाई-बहन पर फेंका तेजाब, दोनों की मां भी झुलसी

रोहतास में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में मनचले ने भाई-बहन पर तेजाब फेंका है.

author-image
Jatin Madan
New Update
bikramganj police

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

रोहतास में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में मनचले ने भाई-बहन पर तेजाब फेंका है. इस हमले में उनकी मां भी झुलस गई है. हमलावर ने घर की खिड़की से तेजाब से हमला किया है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना 1 अक्टूबर की है. जानकारी के मुताबिक भूलू शाह की पत्नी कांति देवी, बेटा रितेश और 11 साल की बेटी नेहा गंभीर रूप से झुलस गये हैं. वहीं, इस मामले में एसपी आशीष भारती ने कहा कि पीड़ित परिवार ने घटना होने की जानकारी मौखिक रूप से दी थी. पीड़ित परिवार ने कहा था कि इलाज के बाद लिखित शिकायत की जाएगी, लेकिन शिकायत नहीं कराई गई और न ही इलाज के बारे में बताया गया था कि रोहतास जिले में इलाज कराया जा रहा है.

Advertisment

इसी वजह से इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की थी. फिलहाल पीड़ित परिवार का इलाज नारायण मेडिकल कॉलेज में कराये जाने की जानकारी मिली है. इसके बाद पुलिस को एनएमसीएच भेजा गया है. पुलिस पीड़ित के बयान लेकर आगे की कार्रवाई करेगी.

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. आपको बता दें कि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हमला क्यों किया गया है. इसके कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है.

Source : News Nation Bureau

Acid Attack Rohtas News Bihar News Rohtas Police
      
Advertisment