दुष्कर्म की नीयत से घुसा आरोपी, नहीं मिली सफलता तो पूरे घर में लगा दी आग

सोमवार की देर रात दुष्कर्म की नीयत से घर में घुसे गांव के एक युवक ने अपने मंसूबे में विफल होने पर घर मे आग लगा दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
arwal crime

दुष्कर्म की नीयत से घुसा आरोपी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के चकिया गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. सोमवार की देर रात दुष्कर्म की नीयत से घर में घुसे गांव के एक युवक ने अपने मंसूबे में विफल होने पर घर मे आग लगा दी. घर में आग लगने से मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं. आग देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें वहां से निकालकर सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया. वहां से दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच में इलाज के दरमियान मां की मौत हो गई. वहीं बेटी जिंदगी और मौत से जूझ रही है. इधर घटना के बाद आरोपी को परासी थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पहचान सुमन देवी के रूप में की गई है, जख्मी बेटी राधिका कुमारी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें-Crime: महिला का वीडियो बनाना पड़ा युवक को महंगा, पति ने पोल में बांधकर की पिटाई

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. मृतक के पति शराब कांड में जेल में बंद है. घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं होने के कारण आरोपी की बुरी नजर मृतक के जेठानी पर पड़ गई, तब से आरोपी महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा थ. आखिरकार सोमवार देर रात दुष्कर्म की नियत से घर में घुसा, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद घर में आग लगा दिया. इस मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. पीएमसीएच से महिला का शव उसके गांव लाया गया है, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

. दुष्कर्म की नीयत से घर में घुसा आरोपी

. मंसूबे में हुआ विफल तो घर में लगा दी आग

Source : News State Bihar Jharkhand

Arwal Crime News Bihar Crime News arwal news Latest Hindi news rape in bihar
      
Advertisment