विपक्ष ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जदयू बोली- ‘देश में कहीं भी हो सकती हैं घटनाएं’
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिस्को के सीईओ से मुलाकात की, भविष्य के लिए तैयार भारत बनाने पर हुई चर्चा
खड़गे के बयान पर भाजपा के आरोप को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने घटिया मानसिकता बताया
केले के पत्तों पर ही क्यों खाना खाते हैं साउथ के लोग? जानिए इसके पीछे की वजह
प्रमुख यूनियन की हड़ताल से पूरे भारत में बैंकिंग सेवाएं हो सकती हैं बाधित : बैंक ऑफ बड़ौदा
मध्य प्रदेश में झूठे मुकदमों के खिलाफ कांग्रेस लड़ने को तैयार : सिंघार
US: इस अमेरिकी नागरिक ने दी बेंजामिन नेतन्याहू को गिरफ्तार करने की धमकी, डोनाल्ड ट्रंप कड़े शब्दों में कही ये बात
'मैं पहले से ही गौरी से शादी कर चुका हूं', आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर कही ये बात
नेहा कक्कड़ ने ब्रा को इस तरह किया स्टाइल, भड़के यूजर्स, बोले- 'अजीब है, अंदर की चीज बाहर'

दिल्ली से पैदल बिहार के सुपौल जा रही महिला ने दिया बच्चे को जन्म

सरकार द्वारा संक्रमण कम करने को लेकर उठाए गए एहतियाती उपायों के दौरान दूसरे शहरों में बसे तमाम प्रवासी किसी भी हालत में अपने घरों तक पहुंचना चाह रहे हैं.

सरकार द्वारा संक्रमण कम करने को लेकर उठाए गए एहतियाती उपायों के दौरान दूसरे शहरों में बसे तमाम प्रवासी किसी भी हालत में अपने घरों तक पहुंचना चाह रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली से पैदल बिहार के सुपौल जा रही महिला ने दिया बच्चे को जन्म( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण के इस दौर में प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गोपालगंज में बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर अन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर अपने राज्य पहुंचने का सुकून जरूर है लेकिन यहां पहुंचने के बाद भी उनकी जिंदगी को लेकर जद्दोजहद जारी है. सरकार द्वारा संक्रमण कम करने को लेकर उठाए गए एहतियाती उपायों के दौरान दूसरे शहरों में बसे तमाम प्रवासी मजदूर (Migrant Workers) किसी भी हालत में अपने घरों तक पहुंचना चाह रहे हैं. कुछ लोग तो अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर पैदल निकल पड़े हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या 1000 के करीब पहुंची

अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए दिल्ली से बिहार के सुपौल पैदल चलकर आने वाली एक गर्भवती महिला किसी तरह सुरक्षित गोपालगंज तक तो पहुंच गई लेकिन जब प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई तो परेशानी बढ़ गई. बाद में हालांकि महिला सदर अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. महिला और उसका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. दिल्ली में सब्जी का कारोबार करने वाला बिहार के सुपौल जिले के बलहां गांव निवासी संदीप यादव लॅकडाउन के दौरान अपनी गर्भवती पत्नी के साथ दिल्ली में फंसा था.

वह अपने 3 साल की बच्ची और गर्भवती पत्नी के साथ गांव जाना चाह रहा था, लेकिन जब कोई साधन नहीं मिला, तब वे सब पैदल ही बिहार जाने का फैसला ले लिया. संदीप ने बताया, 'गर्भवती पत्नी रेखा देवी के साथ यह सफर परेशानी भरा रहा. रास्ते में उसे एक ट्रक वाले ने जरूर सहारा दिया, लेकिन ट्रक में ही जब पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी, तब वह भी डर गया और उसने हम सबों को गाड़ी से उतार दिया और सड़क पर बेसहारा छोड़कर चला गया.'

यह भी पढ़ें: VIDEO : बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन पर बिस्किट की छीनाझपटी

इसके बाद संदीप किसी तरह गोपालगंज में उत्तर प्रदेश-बिहार की सीमा पर बलथरी चेक पोस्ट के पास पहुंचा. संदीप बताते हैं कि उसने अपनी स्थिति की जानकारी गोपालगंज जिलाधिकारी को दी. जिलाधिकारी अरशद अजीज ने तत्काल मेडिकल टीम भेजकर रेखा को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. संदीप बताते हैं, अस्पताल आते ही पत्नी एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन कोरोना वायरस के डर की वजह से कोई भी अस्पतालकर्मी उसके पास जाने से डर रहा था.

संदीप ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसकी सूचना जब जिलाधिकारी को हुई तब उसने अस्पतालकर्मियों को फटकार लगाई. चिकित्सकों के मुताबिक, अस्पताल में अभी जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. संदीप को हालांकि अब परिवार की चिंता सता रही है की अब किस तरह से अपने गांव पहुंचेंगे. वर्तमान में यह परिवार नवजात बच्ची का नाम सृष्टि रखने का फैसला किया है. संदीप ने बताया कि उसकी चार बेटियां पहले से हैं. अब पांच बेटी हो गई. संदीप हालांकि इस स्थिति में भी भगवान पर भरोसा रखे हुए हैं. वह कहता है कि भगवान जो भी करेंगे अच्छा ही करेंगे.

यह वी़डियो देखें: 

Bihar delhi corona-virus lockdown migrant workers
      
Advertisment