नाथू ला मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा: तीर्थयात्रियों ने की व्यवस्थाओं की तारीफ
'उदयपुर फाइल्स' विवाद: कांग्रेस नेता दानिश अली बोले- फिल्मों के जरिए नफरत फैला रही है भाजपा
IND vs ENG: क्या लॉर्ड्स टेस्ट जीतने की तैयारी में है टीम इंडिया? आंकड़े खुद दे रहे हैं इस बात की गवाही
Breaking News: आज ISS से रवाना होंगे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, मां ने जताई खुशी
Sawan Somwar 2025 Live: भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
चेल्सी ने पीएसजी को हराकर फीफा क्लब विश्व कप जीता
शरपुंखा: पित्त, लिवर और पेट की समस्याओं का प्राकृतिक समाधान
म्यांमार में चीन की नई चाल, भारत पर क्या होगा असर
हमास और पीआईजे का संयुक्त बयान, कहा ‘शांति वार्ता के जरिए गाजा से इजरायली सेना की वापसी सुनिश्चित हो’

कावरियों से भरा वाहन पलटा, एक महिला की मौत, 6 गंभीर घायल

देवघर से भगवान भोले नाथ को जलाभिषेक कर लौट रही कावरियों से भरा वाहन शेखपुरा में अचनाक पलट गया . जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

देवघर से भगवान भोले नाथ को जलाभिषेक कर लौट रही कावरियों से भरा वाहन शेखपुरा में अचनाक पलट गया . जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
accident

कावरियों से भरा वाहन पलटा( Photo Credit : फाइल फोटो )

देवघर से भगवान भोले नाथ को जलाभिषेक कर लौट रहे कावरियों से भरा वाहन शेखपुरा में अचनाक पलट गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि घटना शेखपुरा के कुसुंबा ओपी के पास की है.

Advertisment

कांवरियों से भरा वहान देवघर से लौट रहा था. इसी दौरान अचानक वाहन का पिछला चक्का ब्लास्ट कर गया. जिसके कारण वाहन चालक ने नियंतरण खो दिया और वाहन के पीछे बैठे दो महिला कावरियों सहित तीन कावरिये सड़क पर आ गिरे. घटना में महिला कांवरिया की मौत गई. वहीं, 6 कांवरिया बुरी तरह घायल हो गए. 

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृत महिला की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों की पहचान राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के खोजापकरी गांव निवासी 52 वर्षीय विश्वनाथ राय एवं राजेंद्र राय की पत्नी 50 वर्षीय राजकली देवी के रूप में हुई है. वहीं, मृतका भी उसी गांव के भरत राय की पत्नी 38 वर्षीय रीता देवी बताई जा रही है.

Source : News Nation Bureau

jharkhand-news Devotees Lord Shiv sawan month Deoghar Baba Basukinath Dham sheikhpura Baba Vaidhinath Dham vehicle full of Kawaris
      
Advertisment