बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं ताजा मामला जमुई से है जहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी की गला रेत कर हत्या कर दी. मामला जमुई जिले के सदर थाना अंतर्गत शतायन गांव का है जहां अपराधियों ने मुरारी साव नामक व्यवसायी की शतायन हाई स्कूल के समीप बहियार में गला रेतकर हत्या कर दी. घटना से नाराज ग्रामीणों ने जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग के शतायन गांव के समीप सड़क जाम कर पुलिस से हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है.
यह भी पढ़ें- बैंकिंग धोखाधड़ी से जुड़े मामले पर CBI ने कांग्रेस विधायक के घर मारी रेड
हालांकि घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह एसडीओ लखिन्द्र पासवान थाना अध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन मृतक के परिजन मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज को बुलाने की मांग कर रहे हैं साथी नाराज लोगों की मांग है कि जब तक डीआईजी मनु महाराज घटनास्थल पर नहीं आएंगे तब तक जाम लगा रहेगा. वहीं मौके पर काफी लंबा जाम लग गया है जिसमें कई गाड़ियां फंसी हुई है
.
Source : Gautam