Bihar News: दुकान में मोमबत्ती से लगी भीषण आग, 3 लोग झुलसे, एक की मौत

कैमूर के एक दुकान में मोमबत्ती से अचानक आग लग गई है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

कैमूर के एक दुकान में मोमबत्ती से अचानक आग लग गई है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
aagnio

भीषण आग( Photo Credit : फाइल फोटो )

कैमूर के एक दुकान में मोमबत्ती से अचानक आग लग गई है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग काफी बढ़ चुकी थी. दुकान के अंदर तीन लोग मौजूद थे. जिसमें एक 8 साल का बच्चा भी शामिल था. ग्रमीणों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मासूम बच्चे की झुलसने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोगों की हालत बेहद ही नाजुक है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.       

Advertisment

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: अमित शाह बिहार दौरा पर आज, मधुबनी में रैली को करेंगे संबोधित

 मंत्री जमा खान मुवाजा देने का किया वादा 

दरअसल, जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रमौली गांव में पारचून के गुमटी में अचानक आग लग गई. दुकान के अंदर दुकान के मालिक सहित, उनका पुत्र अनुज कुमार जिसकी उम्र 8 साल है और उनकी 50 वर्षीय मां धना कुंवर मौजूद थी. सभी दुकान के अंदर ही फस गए. ग्रमीणों ने तीनों को किसी तरफ बाहर निकाला, लेकिन इस हादसे में मासूम की मौत हो चुकी थी. ग्रमीणों ने सभी को सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मंत्री जमा खान घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने सभी का हाल चाल लिया और परिवार को आपदा के तहत तत्काल 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का आश्वाशन दिया है.    

HIGHLIGHTS

  •  दुकान में मोमबत्ती से अचानक आग लग गई
  • दुकान के अंदर तीन लोग थे मौजूद 
  • मासूम बच्चे की मौके पर ही हो गई मौत 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Kaimur News Kaimur police kaimur crime news
      
Advertisment