बाइक समेत शख्स को बोरे में बांधकर किया आग के हवाले, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime: बिहार के नवादा से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शख्स को बाइक के समेत बोरे में बांधकर जला दिया गया. मामले के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Bihar Crime: बिहार के नवादा से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शख्स को बाइक के समेत बोरे में बांधकर जला दिया गया. मामले के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nawada crime

बाइक समेत शख्स को बोरे में बांधकर किया आग के हवाले

Bihar Crime: बिहार के नवादा में एक शख्स को बाइक समेत बोरे में बांध दिया गया और उसे आग के हवाले कर दिया गया. शव को इतनी बुरी तरह से जला दिया गया कि उसकी पहचान भी कर पाना मुश्किल है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

बोरे में बाइक समेत शख्स को डालकर किया आग के हवाले

Advertisment

वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना की जानकारी सामने आते ही इलाके में दहशत का माहौल है. यह घटना सिसमा रोड की बताई जा रही है. फिलहाल, यह भी पहचान नहीं हो पाई है कि यह शव महिला की है या फिर पुरुष की. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. 

रात के अंधेरे में दिया घटना को अंजाम

प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि मानों किसी ने रात के अंधेरे में इस घटना को अंजाम दिया है. घटना पर डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिसमा रोड खरीदी बिगहा के पास मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया है. बाइक के साथ ही शख्स को भी बोरे में बांधकर वारदात को अंजाम दिया गया है.

यह भी पढ़ें- 'हमने झारखंड बनाया है, हम ही इसे संवारेंगे', बोकारो की चुनावी रैली में बोले PM मोदी

फॉरेंसिक जांच के बाद होगा खुलासा

शव पुरुष की है या फिर महिला की, यह फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल पाएगी. स्थानीय लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. अभी तक घटना को लेकर किसी प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है और ना हि को गवाह मिला है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस घटना की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

जांच में जुटी पुलिस

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि शव महिला का है या पुरुष का. वहीं, पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. यह लूटपाट की घटना तो नहीं लग रही है. प्रारंभिक जांच में यह आपसी विवाद का मामला लग रहा है. इस तरह से निर्मम हत्या कर लाश को बाइक के साथ बोरे में डालकर आग के हवाले कर दिया गया.

Nawada News hindi news Crime news Nawada News Accident Bihar crime Bihar News
Advertisment