/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/02/crm22-17.jpg)
मजदूर हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के बांका से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां ग्रामीण इलाकों में साइबर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस ताजा मामले में ठगों ने मजदूरों को अपना शिकार बनाया है. साइबर ठगों ने सबसे पहले सीएसपी के माध्यम से एक्सिस बैंक का खाता खुलवाया. इसके बाद साइबर ठगी का पैसा खाते में जमा करा लिया जाता था और निकाल लिया जाता था. मामला सामने आने के बाद बैंक और पुलिस से शिकायत की गई. बता दें कि खाताधारक सुबोध रजक, करण कुमार मिर्धा, राहुल कुमार मिर्धा, सुरेंद्र मिर्धा, विनोद साह और अन्य ने बताया कि गुड़िया मोड़ के अब्दुल इमाम खान उर्फ मिस्टर के पुत्र सद्दाम खान ने सीएसपी के माध्यम से उनका खाता खुलवाया था. इस घटना के बाद लोगों में काफी खौफ है.
यह भी पढ़ें: 'देश मांगे नीतीश', INDIA की बैठक से पहले मुंबई की सड़कों पर JDU ने लगाए पोस्टर
50 हजार लोन दिलाने के नाम पर हुई लाखों की ठगी
आपको बता दें कि उन लोगों को लालच दिया गया था कि खाता खोलने पर उनमें से प्रत्येक को सरकार की महादलित योजना से 50,000 रुपये का ऋण मिलेगा. वहीं, कुछ लोगों ने मनरेगा मजदूरी दिलाने का झांसा देकर अपना खाता खुलवा लिया.
इसके बाद जब कुछ संदेह हुआ तो एक्सिस बैंक शाखा में जाकर मामले की जांच की तो एक्सिस बैंक के मैनेजर ने बताया कि सभी खातों में लगातार पैसे आ रहे हैं और एटीएम से निकासी भी हो रही है. बता दें कि इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के 19 जिलों में आज हो सकती है बारिश, वज्रपात की भी संभावना; जानें
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने 17 जिलों में जारी किया अलर्ट
HIGHLIGHTS
- बांका का मजदूर हुआ साइबर ठगी का शिकार
- एक झटके में गंवाये लाखों रुपये
- लोन दिलाने के नाम पर खुलवाया खाते
Source : News State Bihar Jharkhand