बिहार: बेहद शर्मनाक, किशनगंज में पिता के सामने बेटी से गैंगरेप, 6 आरोपी फरार

बिहार के किशनगंज जिले के एक गांव में छह युवकों ने एक युवती के साथ उसके पिता के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिहार: बेहद शर्मनाक, किशनगंज में पिता के सामने बेटी से गैंगरेप, 6 आरोपी फरार

प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के किशनगंज जिले के एक गांव में छह युवकों ने एक युवती के साथ उसके पिता के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि 19 वर्षीय पीड़िता ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कोढोवाड़ी पुलिस थाने के अंतर्गत उसके गांव के ही छह युवकों ने मंगलवार देर रात उसके घर का दरवाजा खटखटाया और पानी पीने के लिए कहा. इसके बाद युवक जबरन उसके घर में घुस गए और उसे खींचकर बाहर ले आए.

Advertisment

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि युवक उसे घर के पास ही एक सुनसान खेत में ले गए और उसके पिता के सामने दुष्कर्म किया. युवकों ने पीड़िता के पिता को पेड़ से बांध दिया था.

पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपियों ने उसे और उसके पिता को पुलिस से संपर्क न करने की धमकी भी दी.

किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी फरार हैं और फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

उन्होंने कहा, "मैं खुद इस मामले की निगरानी कर रहा हूं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

Source : IANS

Kishanganj gangrape Bihar gangrape
      
Advertisment