logo-image

हत्या में तब्दील हुआ मारपीट का मामला, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के वैशाली जिले से वारदात की खबर सामने आ रही है, जिसमें मारपीट से शुरू हुए मामले में एक शख्स की मौत हो गई.

Updated on: 21 Oct 2022, 02:52 PM

Hajipur:

बिहार के वैशाली जिले से वारदात की खबर सामने आ रही है, जिसमें मारपीट से शुरू हुए मामले में एक शख्स की मौत हो गई. जहां आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों से हुई रोड़ेबाजी में घायल 44 वर्षीय शिवशंकर पासवान की मौत हो गई. घटना वैशाली थाना क्षेत्र के मणिपुर गांव की है, मौत की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है. वहीं पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि चार पांच दिन पहले शिवशंकर पासवान का अपने चचेरे भाई श्रवण पासवान से विवाद हुआ था, जिसमें दोनों तरफ से रोड़ेबाजी हुई थी. शिवशंकर पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे आनन फानन में इलाज के लिए पहले मुजफ्फरपुर भर्ती कराया गया था, जहां से पटना रेफर कर दिया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

वहीं शिवशंकर पासवान की मौत के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है. स्थानीय सरपंच संतोष कुमार ने बताया कि शिव शंकर और श्रवण दोनों चचेरे भाई हुए. उन्हीं में मारपीट हुई थी, दोनों एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए थे. जिसके बाद एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. 

Reporter- Divesh kumar