छपरा में जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत, इलाके में पुलिस की छापेमारी जारी

छपरा में जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत के बाद गांव में एक तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है, तो दूसरी तरफ प्रशासन की टीमें छापेमारी कर रही है. मेडिकल बोर्ड की टीम इलाके में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है और बीमार लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है.

छपरा में जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत के बाद गांव में एक तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है, तो दूसरी तरफ प्रशासन की टीमें छापेमारी कर रही है. मेडिकल बोर्ड की टीम इलाके में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है और बीमार लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
sahrab

जहरीली शराब से मौत( Photo Credit : फाइल फोटो )

छपरा में जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत के बाद गांव में एक तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है, तो दूसरी तरफ प्रशासन की टीमें छापेमारी कर रही है. मेडिकल बोर्ड की टीम इलाके में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है और बीमार लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है. शुक्रवार देर शाम तक मेडिकल की टीम ने 4 अन्य लोगों को भी इलाज के लिए भेजा है. घटना के बाद पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक घरों में शराब को लेकर छापेमारी की है.

Advertisment

साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इलाके में 3 घरों को सील भी कर दिया है. स्थानीय स्तर पर एसडीओ योगेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग और आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ता को घर-घर वार्ड वाइज पूरे क्षेत्र में सन्दिग्ध लोगों की पहचान करने के लिए निर्देशित किया है. स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों ने बताया कि 20 से 30 रुपये से आसानी से यहां शराब उपलब्ध होने के कारण मजदूर तबके के लोग सस्ती दर पर शराब का सेवन खूब करते थे, इसी कारण इन लोगों की मौत हुई है.

वहीं, मढौरा और गड़खा में पुलिस प्रशासन द्वारा खेत, खलिहान, झाड़ियों सहित सभी जगहों पर छापेमारी करते हुए कच्ची शराब बरामद की जा रही है. हालांकि इस घटना के बाद सभी शराब कारोबारी घर छोड़कर फरार हो गए हैं और ग्रामीण भी अब इस मामले में पुलिस को सहयोग कर रहे हैं. ग्रामीणों के सहयोग से अब छुपाई गई शराब पुलिस बरामद कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Saran News bihar police Liquor Ban in Bihar Liquor in Chhapra Bihar Administration Raw alcohol Raid in Chhapra
      
Advertisment