Advertisment

आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, आधा दर्जन से अधिक झुलसे

बारिश के साथ गिरी अकाशीय बिजली ने दो दिन में दो सगी बहन सहित कुल 8 लोगों की जान ले ली. वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए. बिजली से झुलसे लोगों का सदर अस्पताल भभुआ में प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया

author-image
Rashmi Rani
New Update
lightning kaimur

बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार के कैमूर जिले में पिछले कई दिनों से बारिश के आस में किसान तरस गए थे. रोपनी जिले में 10 प्रतिशत भी बारिश नहीं हो पाई थी, लेकिन कल शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर कई लोगों के लिए आफत बनकर आया. बारिश के साथ गिरी अकाशीय बिजली ने दो दिन में दो सगी बहन सहित कुल 8 लोगों की जान ले ली. वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए. बिजली से झुलसे लोगों का सदर अस्पताल भभुआ में प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, समाजसेवी आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं. वहीं, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सरकार की तरफ से मुआवजा दिलवाने की बात कह रहे हैं.

दरअसल कल से शुरू हुई बारिश के साथ चमक और गरज के साथ गिरे आकाशीय बिजली ने दो दिनों में कुल 8 लोगों की जान ले ली है. जिसमें कल कैमूर जिले के विभिन्न प्रखंडों से 4 लोगों की मौते हो चुकी थी तो वहीं आज भी दो सगी बहन सहित चार लोगों की जान गई. कुदरा थाना क्षेत्र के सलथुआ पंचायत के मोहनपुर में दो नाबालिक सगी बहन रोपनी के लिए खेतों में खाना देकर वापस आ रही थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. रोपनी कर रही एक महिला को चांद प्रखंड के गोइ में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गया, तो करकट गढ़ से पिकनिक मना कर आ रहे चैनपुर प्रखंड का एक युवक अकाशीय बिजली का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस तरह पिछले दो दिनों में अकाशीय बिजली से 8 लोगों की जान चली गई.

ग्रामीण और समाजसेवियों ने अकाशीय बिजली से 8 लोगों की जान जाने के बाद सरकार से गरीब परिवार के लिए मुआवजा का मांग किया है. वहीं, बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने बताया कि यह आपदा है. आपदा में सरकार भी कुछ कर नहीं सकती, लेकिन सरकार ने ऐलान किया है कि सरकार का खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है. अकाशीय बिजली से जो 8 लोगों की मौत हुई है उनके परिवारों को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. मैं परसों से क्षेत्र में आया हूं जहां आपदा के तहत दुर्घटना में मृत पांच परिवार के परिजनों को 25 लाख का चेक दिया गया था. इनके परिजनों को भी सरकारी सहायता राशि दिलवाई जाएगी.

Source : News Nation Bureau

lightning in bihar Rain rain in Bihar Kaimur News lightning Bihar Government Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment