बिहार (Bihar) के बक्सर और मुंगेर जिलों में बृहस्पतवार को कोरोना संक्रमण का आठ नये मामले प्रकाश में आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले अब बढकर 80 हो गए हैं, जबकि इससे संक्रमित मुंगेर (munger) निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बृहस्पतवार को बताया कि बक्सर (Buxar) जिला में 2 पुरुष और मुंगेर जिला में दो पुरूष एवं चार महिलाएं कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: चीन के लैब से हुई कोरोना वायरस की उत्पत्ति, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता: अमेरिका
बृहस्पतवार को बक्सर जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों मरीज पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आए थे, जबकि मुंगेर में पाए गए छह मरीज एक संक्रमित मरीज के परिजन हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण के बृहस्पतवार तक सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर में 14, बेगुसराय आठ, पटना एवं नालंदा में छह-छह, गया में 5, गोपालगंज एवं नवादा में तीन-तीन तथा बक्सर में दो, सारण, लखीसराय, भागलपुर एवं वैशाली में एक-एक मामला प्रकाश में आया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से लड़ाई में मोदी सरकार ने राज्यों की भेजी हजारों करोड़ रुपये की मदद
गौरतलब है कि ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है . वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज जिसकी 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे. जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बिहार में अबतक 8834 कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 37 मरीज ठीक भी हुए हैं.
यह वीडियो देखें: