8 डॉक्टरों ने कोविड-19 वार्ड में काम करने से किया मना, सभी निलंबित

पटना स्थित पीएमसीएच के आठ डॉक्टरों को अस्पताल के कोविड-19 पृथक वार्ड में काम करने से मना करने और अशांति उत्पन्न करने के लिए शनिवार को निलंबित कर दिया गया.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
PMCH Patna

8 डॉक्टरों ने कोविड-19 वार्ड में काम करने से किया मना, सभी निलंबित( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) में पटना मेडिकल कालेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के आठ डॉक्टरों को अस्पताल के कोविड-19 पृथक वार्ड में काम करने से मना करने और अशांति उत्पन्न करने के लिए शनिवार को निलंबित कर दिया गया. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ बिमल कुमार कारक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रेडियोलोजी विभाग में परास्नातक के छात्र आठ डॉक्टरों को शोर मचाने और कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों के लिए निर्दिष्ट वार्ड में काम करने से इनकार करने के लिए निलंबित कर दिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 481 पहुंची, अब तक 4 की मौत

अधीक्षक ने कहा कि उक्त डॉक्टरों को महामारी अधिनियम के तहत ड्यूटी करने से मना करने और कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ अभद्रता करने के लिए दंडित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कालेज के प्रधानाध्यापक डॉ विद्यापति चौधरी से अनुमति ली गई है. उन्होंने कहा कि विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को डॉक्टरों को निलंबित किए जाने के निर्णय से अवगत करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार के राजनीतिक दलों ने दिल्ली से भी स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग की

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ बिमल कुमार कारक ने कहा कि निलंबित किए गए डॉक्टरों ने ड्यूटी में रियायत दिए जाने की मांग की थी जिसके बाद करक ने उन्हें चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह के पास भेजा. उक्त डॉक्टरों ने सिंह और डॉ एपीएन झा के साथ अभद्र व्यवहार किया जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.

यह वीडियो देखें: 

Source : Bhasha

covid-19 Bihar Pmch Patna Bihar News
      
Advertisment