Advertisment

बिहार में कोरोना के 7,752 नए मरीज, 90 की गई जान

lockdown in bihar :  बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना की रफ्तार अब कम हुई है. गुरुवार को राज्यभर में 7,752 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिसमें सिर्फ पटना के 1,485 लोग शामिल हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
bihar corona case

बिहार में कोरोना के 7,752 नए मरीज, 90 की गई जान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

lockdown in bihar :  बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना की रफ्तार अब कम हुई है. गुरुवार को राज्यभर में 7,752 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिसमें सिर्फ पटना के 1,485 लोग शामिल हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 90 संक्रमितों की मौत हुई है. इस बीच, सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 10 दिनों तक और बढ़ाते हुए 25 मई तक कर दी है. बिहार में बुधवार को 9,863 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी जबकि 74 संक्रमितों की मौत हुई थी. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना जिले में 1,485 संक्रमित हैं, जबकि पूर्णिया में 409, वैषाली में 437 तथा नालंदा में 551 नए संक्रमितों की पहचान हुई है.

राज्यभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 97,664 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 11,008 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. इस दौरान राज्य में 90 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कुल 3,593 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में रिकवरी रेट 84.15 प्रतिशत दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,752 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 96,277 हो गई है. इस बीच, सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 25 मई तक बढ़ा दी है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने गुरुवार को स्वयं इसकी जानकारी ट्वीट कर दी.

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले को कम करने पहले पांच मई से राज्यभर में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसकी अवधि 15 मई को समाप्त हो रही है. इसके बाद फिर से 10 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों को लॉकडाउन के बढ़ाए जाने की जानकारी देते हुए लिखा, "आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अत: बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है."

Source : News Nation Bureau

corona-vaccine covid-19 vaccination in bihar CM Nitish Kumar Corona case in Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment