इन दिनों पूरे देश में बच्चा चोरी के मामले में मॉब लिंचिंग जैसा माहौल लगातार देखने को मिल रहा है. जिसमें भीड़ द्वारा किसी अज्ञात महिला या पुरुष को बच्चा चोर समझ कर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इस तरह की घटना बिहार के आरा में भी देखने को मिली, जहां बच्चा चोरी के आरोप में एक बुजुर्ग महिला मॉब लिंचिंग की शिकार हो गई. भीड़ तंत्र के द्वारा महिला की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की गई और साथ ही नुकीली चीजों से महिला के शरीर पर कई जगह वार भी किए गए हैं. जिससे बुजुर्ग महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. रास्ते से गुजर रहे स्थानीय राहगीरों ने किसी तरह भीड़ तंत्र के चंगुल से पीड़ित महिला को छुड़ाकर तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां पीड़ित महिला का इलाज करवाया जा रहा है.
घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा मोहल्ले की बताई जा रही है. वहीं, घटनास्थल पर मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे वारदात की वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद से ही इस घटना की चर्चा अब काफी जोर-शोर से हो रही है. बताया जा रहा है कि मॉब लिंचिंग की शिकार हुई बुजुर्ग महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव निवासी शिवशरण यादव की 75 वर्षीय पत्नी सोनापरी देवी उर्फ सोनपरी देवी बताई जा रही है.
महिला को अस्पताल पहुंचाने वाले प्रेम गुंजन ने बताया कि धनुपरा के पास स्विफ्ट गाड़ी में सवार कुछ लोगों के द्वारा महिला को बच्चा चोरी के आरोप में बेरहमी से पिटाई की जा रही थी. जहां हम लोगों ने जख्मी महिला को किसी तरह से बचाकर उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाए हैं. वहीं, जब महिला की पिटाई की जा रही थी तब मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस ने उस महिला को भीड़ तंत्र से छुड़वाना भी मुनासिब नहीं समझा. इस तरह की घटना के वक्त मौके पर पुलिस का रहना और इस घटना में किसी तरह का कोई हस्तक्षेप ना करना कहीं ना कहीं पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है.
जबकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आरा सदर के एएसपी हिमांशु कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Source : News Nation Bureau