/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/09/tazia-procession-22.jpg)
Tazia Procession( Photo Credit : फाइल फोटो)
हाजीपुर में ताजिया जुलूस निकलने के दौरान बिजली के हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. वहीं, मची अफरा-तफरी में करीब आधे दर्जन लोग आंशिक रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बारे में बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र के बाघ दुल्हन से एक स्थानीय ताजिया जुलूस निकाला गया था.जिसमें मौजूद ट्रॉली हाई टेंसन की चपेट में आ गया. जुलूस संचालकों का आरोप है कि हाई टेंशन वायर के नीचे रहने की वजह से जुलूस का ऊपरी हिस्सा हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गया. जिसके कारण 7 लोग झुलस गए.
वहीं, मची अफरा-तफरी में आधे दर्जन के करीब लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद तीन जख्मी लोगों को हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, चार अन्य घायलों का अलग-अलग निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल में बागदुल्हन के रहने वाले नौशाद मोईन और निरसाद का इलाज चल रहा है. मौके पर मौजूद मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि बाघ दुल्हन का अखाड़ा निकाला गया था ट्रॉली के साथ.
जब अखाड़ा आगे बढ़ रहा था तभी ट्रॉली का जो ऊपरी हिस्सा था वह 11 हजार के तार से से टकरा गया जिससे यह हादसा हुआ है. यह बिजली विभाग की लापरवाही है. तार नीचे था जिसके कारण हादसा हुआ है.
Source : News Nation Bureau