Advertisment

67वीं BPSC की परीक्षा आज, एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली 67वीं संयुक्त  PT री-एग्जाम शुक्रवार यानि 30 सितंबर को 12 बजे से शुरू होगी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bpsc

67वीं BPSC की परीक्षा आज( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली 67वीं संयुक्त  PT री-एग्जाम शुक्रवार यानि 30 सितंबर को 12 बजे से शुरू होगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सिंग्ल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. राज्यभर के 1153 परीक्षा केंद्रों के 38 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. एग्जाम की पूरी तैयारी कर ली गई है. परीक्षा सेंटर पर सुबह से ही छात्र आने लगे हैं. वहीं कैंडिडेट उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार परीक्षा कंडक्ट करने में बीपीएससी सफल होगी. एग्जाम सेंटर पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले जाने लें ये जरूरी नियम
-बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10.30 बजे से एंट्री शुरू की जाएगी, वहीं 11 बजे तक ही उम्मीदवारों को एंट्री दी जाएगी. अगर आप 11 बजे के बाद एग्जाम सेंटर पर पहुंचते हैं तो आपको प्रवेश नहीं दिया जाएगा. पर 
- परीक्षा अवधि 12 बजे से लेकर 2 बजे के बीच कोई भी परीक्षार्थी व वीक्षक कमरे से बाहर नहीं निकल सकते हैं.
-  परीक्षार्थी परीक्षा रूम में किसी प्रकार का कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर प्रवेश नहीं कर सकते. यहां तक की कलाई घड़ी भी ले जाना वर्जित है और अगर इसके बाद भी उम्मीदवार के पास मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई कलाई घड़ी इत्यादि जैसी सामग्री पाई जाती है तो आयोग की इस परीक्षा एवं आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से उम्मीदवार को वंचित किया जा सकता है.
- अगर आपकी फोटो व हस्ताक्षर एडमिट कार्ड में धुंधले या अस्पष्ट या फिर खाली हैं, तो ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा वाले दिन एग्जाम सेंटर पर अपने साथ एक घोषणा पत्र और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी लाने होंगे और इसे परीक्षा केंद्र पर मौजूद केंद्राधीक्षक को देने होंगे.

Source : News Nation Bureau

BPSC 67th Exam bpsc 67 prelims admit card bpsc 67 pt admit card bpsc 67th pt exam date बीपीएससी
Advertisment
Advertisment
Advertisment