बिहार (Bihar) में सोमवार से ही विदेशी तबलीगी जमातियों को जेल भेजने का सिलसिला शुरू हुआ है. सोमवार को पटना (Patna) में 17 जमाती जेल भेजे गए तो मंगलवार देर रात तक समस्तीपुर में 9, किशनगंज में 11, बक्सर में 11 और अररिया में 18 विदेशियों को जेल भेजा गया. किशनगंज से तबलीगी जमात (Jamaat) के 11 विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 10 इंडोनेशिया से और एक मलेशिया से है. इन्हें अभी रात को सीजीएम कोर्ट में लाया गया, जहां से सभी विदेशी जमाती को जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव बोले, कोरोना वायरस को जहाज और पासपोर्ट वाले लाए, कीमत गरीबों को चुकानी पड़ रही है
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि सभी का वीजा जब्त कर विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले बिहार के बक्सर में तबलीगी जमात से जुड़े 11 विदेशियों को बक्सर पुलिस ने मंगलवार शाम को जेल भेजा था. इनमें 4 मलेशिया और 7 इंडोनेशिया के रहने वाले हैं. वीजा के नियमों के उल्लंघन करने पर इन्हें जेल हुई. नई भोजपुर के एक मस्जिद में सभी रह रहे थे.
यह भी पढ़ें: Lockdown Part 2 : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 20 अप्रैल से मिल जाएंगी इन सेक्टरों को छूट
सोमवार को पटना में भी 17 तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को जेल भेजा गया था. इन पर भी वीजा के नियमों के उल्लंघन का मामला था. मंगलवार की ही शाम को अररिया से 18 विदेशी गिरफ्तार हुए, जिनमें 9 बांग्लादेश और 9 मलेशिया के हैं. सभी तबलीगी जमात से लौटे थे और इन पर भी वीजा उल्लंघन का मामला था. जबकि समस्तीपुर से 9 बांग्लादेशी नागरिक सहित मकान मालिक पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी बांग्लादेशी नागरिक और मकान मालिक को जेल भेजा गया है. समस्तीपुर पुलिस ने धरमपुर से एक मकान से बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था. 29 फरवरी को हिरासत में लेकर कोरेंटिन सेंटर में रखा गया था.
यह वीडियो देखें: