हिंदू का भेष बनाकर घर-घर घूमने वाले 6 शख्स हुए हाजीपुर में गिरफ्तार

पटना टेरर मॉड्यूल का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि वैशाली के हाजीपुर में एक नया बखेड़ा सामने आ गया. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के गंडक नदी किनारे कदम घाट स्थित मंदिर के पास कुछ मुसलमान हिंदू का भेष बनाकर बसहा बैल के साथ घूम-घूम कर भीख के रूप में पैस

पटना टेरर मॉड्यूल का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि वैशाली के हाजीपुर में एक नया बखेड़ा सामने आ गया. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के गंडक नदी किनारे कदम घाट स्थित मंदिर के पास कुछ मुसलमान हिंदू का भेष बनाकर बसहा बैल के साथ घूम-घूम कर भीख के रूप में पैस

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hajipur news

6 शख्स हुए हाजीपुर में गिरफ्तार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

पटना टेरर मॉड्यूल का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि वैशाली के हाजीपुर में एक नया बखेड़ा सामने आ गया. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के गंडक नदी किनारे कदम घाट स्थित मंदिर के पास कुछ मुसलमान हिंदू का भेष बनाकर बसहा बैल के साथ घूम-घूम कर भीख के रूप में पैसे मांग रहे थे, जिसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्यों को दी गई, जिसके बाद वहां पहुंचकर बजरंग दल के सदस्यों ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो पहले उन लोगों ने अपना नाम गलत बताते हुए खुद को हिंदू बताया.

Advertisment

इसके बाद में आधार कार्ड खोजे जाने पर सभी छह के छह लोग हिंदू के भेष में मुस्लिम निकले, जिसके बाद आसपास के लोग काफी गुस्से में आ गए और थोड़ी बहुत उन सब की पिटाई भी कर दी. बाद में मामले को गर्म होता देख बजरंग दल ने इस बात की जानकारी हाजीपुर नगर थाना के अध्यक्ष को दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष ने गश्ती दल को वहां भेजकर सभी को थाने पर बुलवा लिया. घटनास्थल पर पहुंचे गश्ती दल के अधिकारी ने बताया इनके पास से कुछ मोबाइल और आधार कार्ड भी बरामद हुआ है.

फिलहाल सभी को थाने बुलाया गया है, वहीं लेकर जा रहा हूं. सभी को थाने पर बुलाने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आर्यन सिंह ने बताया कि यह सभी बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान है, जो हिंदू का वेश बनाकर सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रहे हैं और उन्हें शक है. यह सभी किसी आतंकी संगठनों के लिए भी काम करते हैं. इनके और भी कई साथी हैं, जो इसी शहर में अलग-अलग जगह पर रह रहे हैं. पुलिस प्रशासन से यह मांग है कि इन सभी लोगों को चिन्हित का गिरफ्तार किया जाए. साथ ही उनके कार्यकलापों की भी जांच की जाए ताकि देश को आतंकी घटनाओं से बचाया जा सके.

Source : News Nation Bureau

terror in Bihar Hajipur News hindi news bihar latest news Bihar News
Advertisment