बिहार में 6 नए मरीज मिले, कोरोना संक्रमितों की संख्या 1326 पहुंची

बिहार (Bihar) में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को कोरोना के 6 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

बिहार (Bihar) में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को कोरोना के 6 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
COVID 19

बिहार में 6 नए मरीज मिले, कोरोना संक्रमितों की संख्या 1326 पहुंची( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को कोरोना के 6 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,326 हो गई है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सोमवार को 6 लोगों के कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसमें सहरसा में 3, सुपौल, खगड़िया और बेगूसराय में एक-एक मरीज हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रवासी विचलित न हों और धैर्य रखें, सभी को लाया जाएगा बिहार : नीतीश कुमार

बिहार में रविवार को 142 लोगों के कोराना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,320 तक पहुंच गई थी. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 475 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए हैं.

यह भी पढ़ें: मौलाना साद की आलोचना पड़ी महंगी, पंच ने बीजेपी नेता को कान पकड़कर कराई उठक-बैठक

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में अब तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले आठ दिनों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. रविवार को राज्य में सबसे अधिक पटना जिले में 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये थे. कोरोना संक्रमण के मामले में बिहार के सर्वाधिक प्रभावित जिला पटना में अब तक रिकॉर्ड 164 मामले सामने आ चुके हैं.

यह वीडियो देखें: 

Bihar corona-virus Patna Bihar News
Advertisment