बिहार में 18 नए कोरोना संक्रमण के मरीज मिले, राज्य में संख्या बढ़कर 450 पहुंची

शुक्रवार को बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढकर 432 हो गए हैं.

शुक्रवार को बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढकर 432 हो गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
COVID 19

बिहार में 18 नए कोरोना संक्रमण के मरीज मिले, संख्या बढ़कर 450 पहुंची( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसरता जा रहा है. शुक्रवार को बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 11 मरीज बक्सर के हैं, 6 मरीज कैमूर के और एक मरीज भोजपुर का रहना वाला है. इसी के साथ प्रदेश में कोविड-19 (covid 19) से संक्रमित मामले अब बढकर 450 हो गए हैं. कोरोना संक्रमण राज्य के लगभग 76 फीसदी हिस्से तक पहुंच गया है. राज्य के 38 जिलों में से 29 जिलों में संक्रमितों की पहुंच हो गई है. जबकि बिहार में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मौसम का बदला मिजाज, पटना में आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश

इससे पहले गुरुवार को बिहार में 22 मामले प्रकाश में आए थे. रोहतास में 11, सीतामढी जिले में 4, मुंगेर में 3 और पटना व सारण में 2-2 कोरोना वायरस के मरीज मिले थे. रोहतास में कोरोना संक्रमण के जो 11 मामले प्रकाश में आए, उनमें 10 पुरुष और एक महिला शामिल हैं. सीतामढी में गुरुवार को जो मरीज कोरोना पॉजिटिव आए, उनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं. इसके अलावा मुंगेर के जमालपुर के सदर बाजार में तीन पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पटना में दो पुरूष और सारण में एक पुरुष व एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.

यह भी पढ़ें: VIDEO: हाथी पर सवार होकर शहर की सड़कों पर पहुंचे PM नरेंद्र मोदी ! देखते रह गए लोग

बता दें कि कतर से लौटे मुंगेर जिला निवासी कोरोना संक्रमित मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में और वैशाली जिला निवासी मरीज की 17 अप्रैल को मौत हो गई थी. बिहार के कुल 38 जिलों में से 29 जिलों में कोविड-19 के मामले अब तक प्रकाश में आ चुके हैं. हालांकि राहत वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमित 84 मरीज ठीक भी हुए हैं.

यह वीडियो देखें: 

Source : News State

Bihar covid-19 corona-virus Patna Bihar Covid 19
      
Advertisment