बिहार में गोपालगंज जिले के माधोपुर सहायक थाना (ओपी) क्षेत्र में सोमवार को टाइल्स से लदा एक ट्रक पलट गया और वहां बकरी चरा रहीं 6 बच्च्यिां उसके नीचे दब गई. इस हादसे में सभी 6 बच्चियों की मौत हो गई. इस हादसे में कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है. पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ेंः पुरानी रंजिश में पूर्व उपमुखिया के बेटे को बनाया निशाना, गोली मारकर की हत्या
माधोपुर सहायक थाना के प्रभारी रामबाबू राम ने आईएएनएस को बताया कि गोपालगंज से टाइल्स लेकर एक ट्रक सरेया नरेंद्र गांव से गुजर रहा था. सड़क पर हाल ही में मरम्मत का कार्य हुआ था. इसी क्रम में चालक का ट्रक पर से नियंत्रण हट गया और ट्रक सड़क के किनारे पलट गया.
यह भी पढ़ेंः पुलिस ने सात अवैध बंदूकों के कारखाने का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान वहीं कई बच्चियां बकरी चरा रही थीं और सड़क किनारे बैठी हुई थीं, जो ट्रक की चपेट में आ गईं. इस हादसे में छह बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. सभी मृतकों की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
यह वीडियो देखेंः