बाइक सवार 6 अपराधियों ने दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र सिंह यादव को मारी गोली

रोहतास जिले के करगहर थाना अंतर्गत दूलह बाबा के समीप दिनदहाड़े अपराधियों ने एक पैक्स अध्यक्ष को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

रोहतास जिले के करगहर थाना अंतर्गत दूलह बाबा के समीप दिनदहाड़े अपराधियों ने एक पैक्स अध्यक्ष को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
rohtas crime

पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र सिंह यादव को मारी गोली( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

रोहतास जिले के करगहर थाना अंतर्गत दूलह बाबा के समीप दिनदहाड़े अपराधियों ने एक पैक्स अध्यक्ष को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना रविवार तकरीबन 9 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. दरअसल, घटना के बारे में स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र सिंह यादव अपने घर से खेतों की तरफ गए थे. उसी दरमियान दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोली मारकर बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए. गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर आस-पास में मौजूद लोगों ने दौड़ कर देखा तो विजेंद्र सिंह यादव खून से लथपथ सड़क के किनारे पड़े हुए थे और उनकी मौत भी हो चुकी थी.

Advertisment

घटना के बाद मौके पर परिजन और लोगों की भीड़ लग गई, जिसके बाद घटना की सूचना करगहर थाने को दी गई. करगहर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. दरअसल, मृतक विजेंद्र सिंह यादव वर्तमान में पैक्स अध्यक्ष है और इनका राजनीतिक इतिहास भी रहा है. इसके पूर्व में भी इन्होंने BDC का चुनाव लड़ कर प्रखंड प्रमुख की कुर्सी हाशिल की थी. इसके साथ ही जिला परिषद के भी सदस्य रह चुके हैं. वहीं वर्तमान में विजेंद्र सिंह यादव राजद के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ पैक्स अध्यक्ष भी थे.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके पूर्व में भी लगभग 4 वर्ष पूर्व इनपर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें अपराधियों ने उन्हें गोली मारी थी लेकिन विजेंद्र सिंह यादव बाल-बाल बच गए थे और गोली इन्हें छूकर निकल गई थी. मृतक विजेंद्र सिंह यादव का पूर्व से ही किसी व्यक्ति के साथ जमीनी विवाद चल रहा है. जमीनी विवाद के कारण भी इनकी हत्या होने की आशंका जताई जा रही है.

फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Bihar News Bihar crime hindi latest news PACS president Vijender Singh Yadav
      
Advertisment