देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) लगातार पैर पसारता जा रहा है. इस महामारी के प्रकोप से बचने के लिए इन दिनों लोग तरह-तरह से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. व्यापार पर भी इसका खासा असर हुआ है. किसान भी इसके प्रकोप से बचे नहीं है. ऐसे में किसानों को आर्थिक मदद मिल सके, इसके लिए बिहार सरकार (Bihar Government) ने किसान सम्मान निधि के तहत 58.60 लाख किसानों के फंड ट्रांफर ऑर्डर (एफपीओ) केंद्र सरकार को भेजा है. केंद्र अब दो हजार रुपये की अप्रैल से जुलाई की किस्त हर किसान के खाते में भेजेगी.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना को लेकर लॉकडाउन के साथ यह भी घोषणा की थी कि किसान सम्मान निधि की किस्त का पैसा किसानों को जुलाई के पहले हफ्ते में ही मिल जाएगा. उसी के तहत केंद्र सरकार ने किसानों की सूची भेजी और राज्य सरकार ने उनका मिलान कर एफपीओ जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की अपील के बाद ट्विटर पर भिड़ गए तेज प्रताप यादव और सुशील कुमार मोदी
सरकार की ओर से किसानों के खातों में राशि भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस वित्तीय वर्ष की पहली किस्त के रूप में किसानों के खातों में कुल 1161.59 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे. इससे पहले भी बिहार सरकार ने लगभग दो लाख किसानों का एफपीओ पहले भेजा, लेकिन उनका किस्त पुराना है.
यह वीडियो देखें: