57 साल के शादीशुदा पुरुष को हुआ 48 वर्षीय सुहागन से प्यार, फिर हुआ कुछ ऐसा

पूर्णिया से एक अजीबोगरीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. जहां 57 वर्ष के शादीशुदा पुरुष और 48 वर्षीय शादीशुदा महिला को एक-दूसरे से प्यार हो गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
purnia marriage

सुहागन से प्यार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

पूर्णिया से एक अजीबोगरीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. जहां 57 वर्ष के शादीशुदा पुरुष और 48 वर्षीय शादीशुदा महिला को एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि अपने घर परिवार को छोड़कर दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. दरअसल, यह मामला कसबा नगर परिषद वार्ड संख्या 3 के बरेटा गांव की है. जहां 3 साल से महिला और पुरुष के बीच में प्रेम संबंध है. दोनों पहले से ही शादीशुदा थे लेकिन बावजूद उसके दोनों को प्यार हो गया. गौरतलब हो कि प्रेमी इंद्र चौधरी तथा प्रेमिका को गांव वालों ने रविवार की रात्रि आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ने के बाद गांव के लोगों ने प्रेमी और प्रेमिका की जमकर पिटाई की.

Advertisment

यह भी पढ़ें- छपरा हिंसा के बाद बढ़ा तनाव, अब तक कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी

रात में आपत्तिजनक स्थिति में मिला था जोड़ा
मारपीट के बाद गांव के गणमान्य लोगों को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद घटना को लेकर पंचायत हुई और पंचों ने प्रेमी व प्रेमिका की सहमति से दोनों की शादी कर दी. वहीं शादी की चर्चा पूरे गांव में हो रही है. जब महिला के बेटे और बहू समेत परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसे घर से बेघर कर दिया. इधर जब प्रेमी के बेटे व बहू को इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसे भी घर से बाहर निकाल दिया.

पंच ने कराई दोनों की शादी
वहीं प्रेमी इंद्र चौधरी ने ग्रामीण पंचों के बीच अपने मामले को रखा. पंचों ने प्रेमी व प्रेमिका की परिजनों को बुलाकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रेमी युगल किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं थे. वहीं, पंचों ने दोनों की सहमति से उनकी शादी करवा दी.

रिपोर्टर- प्रफ़ुल्ल झा

HIGHLIGHTS

  • 57 साल के शादीशुदा आदमी को हुआ प्यार
  • आधी रात में आपत्तिजनक स्थिति में मिला जोड़ा
  • ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई
  • पंचों ने कराई कपल की शादी

Source : News State Bihar Jharkhand

पूर्णिया न्यूज hindi news update बिहार लेटेस्ट न्यूज purnia news Purnia couple bihar latest news bihar local news
      
Advertisment