छपरा में व्यवसायी से 55 लाख की लूट, पुलिस की वर्दी पहनकर किया अपहरण

छपरा में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में बरेली के एक आभूषण व्यवसायी के साथ अपराधियों ने पुलिस बनकर करीब 55 लाख की लूट को अंजाम दिया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
saran police

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

छपरा में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में बरेली के एक आभूषण व्यवसायी के साथ अपराधियों ने पुलिस बनकर करीब 55 लाख की लूट को अंजाम दिया है. घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मंडल कारा की बताई जा रही है. इस घटना को बोलेरो सवार अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी को बोलेरो गाड़ी से उठाकर शहर से दूर ले जाकर घटना को अंजाम दिया है. सवर्ण व्यवसायी उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी स्वर्गीय राम बहादुर वर्मा के पुत्र अभिलाष वर्मा हैं. इस मामले में पीड़ित व्यवसायी के द्वारा भगवान बाजार थाना में मंगलवार की सुबह प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.

Advertisment

बरेली निवासी आभूषण व्यवसायी अभिलाष वर्मा शहर के विभिन्न आभूषण व्यवसायियों को आभूषण बेचने और कलेक्शन के बाद साहेबगंज स्थित एक होटल में रुके हुए थे. जहां वह बीती रात्रि करीब 10 बजे बरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने हेतु टोटो से छपरा जंक्शन जा रहे थे. इसी बीच बोलेरो सवार अपराधियों के उन्हें टोटो से यह कहकर उतार लिया कि वे लोग पुलिस है और आप जांच के लिए नगर थाना चलिए. जिसके बाद उनके हाथों को बांधने और आंखों पर पट्टी बाधने के बाद बोलेरो में लूटपाट करते हुए उन्हें डोरीगंज थाना अंतर्गत छपरा-आरा पुल के समीप उतार कर फरार हो गए. 

लुटेरों के चुंगल से मुक्त होने के बाद सवर्ण व्यवसायी ने आभूषण व्यवसायियों से घटना को अवगत कराया, फिर उन्हें वहां से छपरा लाया गया. जिसके बाद रात्रि 1:30 बजे वह भगवान बाजार थाना पहुंचे, जहां उनके द्वारा इस मामले की लिखित शिकायत की गई है. जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि उनके बैग में 5 लाख रुपये नकद और 900 ग्राम के स्वर्ण आभूषण और 156 ग्राम कच्चा सोना था, जिसे अपराधियों द्वारा लूट लिया गया है. सवर्ण व्यवसायी का हमेशा छपरा आना जाना होता था.

रिपोर्ट : बिपिन कुमार मिश्रा

Source : News Nation Bureau

Loot Chapra police Chapra News Chapra Crime News
      
Advertisment