बिहार : मिड-डे मील खाने से 50 छात्र बीमार, अस्पताल में भर्ती

10 विद्यार्थियों को घोरसारन में सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और 30 को मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

10 विद्यार्थियों को घोरसारन में सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और 30 को मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बिहार : मिड-डे मील खाने से 50 छात्र बीमार, अस्पताल में भर्ती

बिहार : मिड-डे मील खाने से 50 छात्र बीमार (सांकेतिक चित्र)

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न् भोजन खाने से स्कूल के 50 विद्यार्थी बीमार हो गए। जिला अधिकारियों के अनुसार, कुछ विद्यार्थियों को भोजन में मरी हुई छिपकली के अंश मिले थे। जिसके बाद कुछ छात्रों ने पेट दर्द, जी मचलाने की शिकायत की और कुछ ने उल्टी करना शुरू कर दिया। यह घटना पुरनहिया गांव के एक माध्यामिक स्कूल में हुई।

Advertisment

10 विद्यार्थियों को घोरसारन में सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और 30 को मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: बिहार में मॉब लिंचिंग, तीन बदमाशों की पीट-पीटकर हत्या, छात्र को करने आए थे किडनैप

बता दें कि इससे पहले बिहार में ही समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद करीब 80 बच्चे बीमार पड़ गए थे। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के उत्तम नगर में आंगनवाड़ी केंद्र में भी कथित रूप से मिड-डे-मील भोजन खाने के बाद 13 बच्चे और एक कर्मचारी बीमार हो गए थे। इन सभी को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Source : IANS

Bihar children Mid day meal school Children Hospitalised
      
Advertisment