बिहार: औरंगाबाद में नहर में नहाने गए 5 युवकों की डूबने से मौत

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को नहर में स्नान करने गए पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को नहर में स्नान करने गए पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिहार: औरंगाबाद में नहर में नहाने गए 5 युवकों की डूबने से मौत

प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को नहर में स्नान करने गए पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में होली की खुशी मातम में बादल गई. दाऊदनगर के थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने यहां बताया कि दाऊदनगर के शिव मंदिर चौक के पांच युवक होली पर्व में रंग खेलने के बाद भखरूआ गांव के पास नहर में स्नान करने गए थे. इसी क्रम में वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. 

Advertisment

शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी युवकों को पानी से बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. 

सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान बसंत कुमार के पुत्र जीतू कुमार (21), नंदकुमार प्रसाद के पुत्र निशांत (20), राम जी प्रसाद के पुत्र ज्ञान सागर (18), सत्येंद्र सिंह के पुत्र रौशन कुमार (17) और सौरभ कुमार (19) के रूप में की गई है. 

उन्होंने बताया कि मृतक सभी गांव से बाहर रहकर पढ़ाई करते थे और होली पर्व मनाने घर आए थे. उन्होंने कहा कि सभी शवों को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है.

Source : IANS

drowned in bihar aurangabaad canal
Advertisment