बिहार में इंजीनियरिंग के 5 छात्र नदी में डूबे, 3 छात्रों की बची जान, 2 लापता

बिहार के भागलपुर में इंजीनियरिंग के 5 छात्र गंगा नदी में डूब गए. उनमें से 3 छात्र खुद तैरकर नदी से बाहर आ गए हैं, जबकि 2 छात्र अभी भी लापता हैं.

बिहार के भागलपुर में इंजीनियरिंग के 5 छात्र गंगा नदी में डूब गए. उनमें से 3 छात्र खुद तैरकर नदी से बाहर आ गए हैं, जबकि 2 छात्र अभी भी लापता हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
drown in river

इंजीनियरिंग के 5 छात्र नदी में डूबे, 3 छात्रों की बची जान, 2 लापता( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) के भागलपुर में इंजीनियरिंग के 5 छात्र गंगा नदी में डूब गए. उनमें से 3 छात्र खुद तैरकर नदी से बाहर आ गए हैं, जबकि 2 छात्र अभी भी लापता हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी छात्र गंगा नदी में नहाने आए थे. इसी दौरान तेज बहाव में सभी बह गए. हालांकि 3 छात्रों की जान बच गई, लेकिन 2 छात्रों का अभी तक पता नहीं चला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया है, फिलहाल छात्रों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर पर अब भी गिरफ्तारी का खतरा! पुलिस ने कोर्ट को सौंपी केस डायरी

उधर, भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो होमगार्ड जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई. बंशीटीकर चौक इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जिसकी चपेट में वहां खड़े पुलिसकर्मी भी आ गए. मृतकों की होमगार्ड जवानों की पहचान कैलाश प्रसाद यादव और उदय प्रसाद यादव के रूप में हुई. जबकि अन्य दो व्यक्तियों के नाम धीरज यादव और सुरेंद्र यादव थे.

यह भी पढ़ें: पुलवामा अटैक को लेकर बड़ा खुलासा, ऑनलाइन खरीदा गया था तबाही का जखीरा, पाकिस्तान में बैठा था...

इससे पहले आज बिहार के मुजफ्फरपुर में भी भयंकर दुर्घटना हो गई. स्कॉर्पियो गाड़ी और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यह हादसा मुजफ्फरपुर के कांटि पुलिस स्टेशन के पास हुआ था.

यह वीडियो देखें: 

Bihar Bihar Hindi News bihar-news-in-hindi Bhagalpur
      
Advertisment