बिहार में ट्रेन की चपेट में आई बैलगाड़ी, 5 की मौत, 2 गंभीर

देश में बृहस्पतिवार को ट्रेन हादसों से भरा हुआ दिन देखने को मिला. ताजा घटना बिहार की है. जहां ट्रेन हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. समस्तीपुर के हसनपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बैलगाड़ी से ट्रेन की टक्कर हो गई.

देश में बृहस्पतिवार को ट्रेन हादसों से भरा हुआ दिन देखने को मिला. ताजा घटना बिहार की है. जहां ट्रेन हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. समस्तीपुर के हसनपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बैलगाड़ी से ट्रेन की टक्कर हो गई.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
बिहार में ट्रेन की चपेट में आई बैलगाड़ी, 5 की मौत, 2 गंभीर

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में बृहस्पतिवार को ट्रेन हादसों से भरा हुआ दिन देखने को मिला. ताजा घटना बिहार की है. जहां ट्रेन हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. समस्तीपुर के हसनपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बैलगाड़ी से ट्रेन की टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक बिहार के समस्तीपुर-खगड़िया में पड़ने वाले हसनपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक गुरुवार को एक गंभीर ट्रेन दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि यहां अचानक से ट्रेन के सामने बैलगाड़ी आ गई. इस टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आपको बता दें कि इससे पहले ओडिशा में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के पटरी से उतरने पर कई लोग घायल हो गए. ईस्ट कोस्ट रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक सालगांव के नजदीक ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. इसमें 20 लोग घायल हो गए.

Source : News Nation Bureau

Samastipur News Train Accident Bihar News
Advertisment