/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/31/bihar-fire-16.jpg)
ANI
बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण आग से 5 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 7 लोग अभी भी लापता हैं. पूरा मामला मुजफ्फनगर के बोचहा इलाके का है, जहां स्थित स्नैक्स बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार सुबह आग लग गई.
Muzaffarpur DM: 3 bodies recovered & 7 missing after a fire broke out in a snacks factory in Chaknooran area in Muzaffarpur, Bihar. pic.twitter.com/Md69vduyy9
— ANI (@ANI) December 31, 2018
पूरे हादसे में करीब 10 मजदूरों को गंभीर हालत में नजदीकी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे के वक्त फैक्ट्री में 50 से भी ज्यादा लोग मौजूद थे और फैक्ट्री का गेट भी बंद था. जिसकी वजह से मजदूर समय रहते बाहर नहीं निकल पाए. जब तक फैक्ट्री का गेट खोला गया, तब तक काफी लोग भीषण आग की चपेट में आ चुके थे.
Bihar: 2 dead & 7 feared trapped after fire breaks out in a snacks factory in Chaknooran area in Muzaffarpur. Fire-fighting operation underway. pic.twitter.com/NSX18rHnBP
— ANI (@ANI) December 31, 2018
फैक्ट्री के आस-पास रहने वाले लोगों ने भीषण आग की आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. भीषण आग की वजह से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. बिहार पुलिस के साथ-साथ दमकल के कर्मचारी भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.