सुपौल में हथियारों के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार, वार्ड प्रत्याशी पर चलाई थी गोली

सुपौल के त्रिवेणीगंज SDPO विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

सुपौल के त्रिवेणीगंज SDPO विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

author-image
Jatin Madan
New Update
supaul police

वार्ड प्रत्याशी प्रत्याशी पर गोलीबारी मामले में बड़ी कार्रवाई.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

सुपौल के त्रिवेणीगंज SDPO विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गोलीकांड मामले में पुलिस ने हथियार के साथ लूट, डकैती जैसे मामले में संलिप्त 5 अपराधियों को 2 देसी पिस्टल, 3 देसी कट्टे, 15 जिंदा कारतूस, 1 खाली मैगजीन, 1 खोखा और 5 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जनता रोड में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान से पूर्व देर रात अपराधियों ने त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 18 से वार्ड पार्षद प्रत्याशी रोहित कुमार मणि उर्फ अश्वनी यादव को गोली मारकर घायल कर दिया था. इस घटना को लेकर सक्रिय हुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

Advertisment

सुपौल एसपी डी अमरकेश ने सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मतदान की सुबह से पूर्व 17 तारीख की 11 बजे त्रिवेणीगंज थानेदार को एक सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 18 के प्रत्याशी रोहित कुमार उर्फ अश्वनी यादव को किसी व्यक्ति के द्वारा पेट में गोली मारी गई थी. सूचना के बाद थानेदार और एसडीपीओ जांच में जुट गए थे. जांच के दौरान पता चला कि राज कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह की बहन रंभा देवी भी वार्ड 18 से प्रत्याशी थे. 17 तारीख की रात में 11 बजे के आसपास रोहित कुमार अश्वनी यादव के मोहल्ला में राज कुमार सिंह कैंपिंग कर रहा था. रोहित कुमार की पत्नी निधि कुमारी वर्तमान में महेशहुआ पंचायत की मुखिया है. चुनाव को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी के दौरान ही उसने अपना पिस्टल निकालकर रोहित को पेट में गोली मार दी गई थी. इस घटना में राजकुमार सिंह के साथ-साथ चार व्यक्ति और शामिल है. जिस जिसका नाम धीरज कुमार, रोशन पौदार, मोहम्मद उजेर व दीपक कुमार है. 

एसपी ने बताया कि राजकुमार सिंह का लंबा-चौड़ा क्रिमिनल हिस्ट्री है. इसके ऊपर रंगदारी, आर्म्स एक्ट, रॉबरी का भी केस दर्ज है. 20 दिन पहले ही यह जेल से वापस आया है और इसके साथ-साथ जो 4 मेंबर्स शामिल थे. उसमें दो लोग जो धीरज कुमार और रोशन कुमार इन लोग का भी क्रिमिनल हिस्ट्री है. एसडीपीओ त्रिवेणीगंज के नेतृत्व में इन लोगों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी. 18 दिसंबर की शाम में पोलिंग खत्म होने के बाद लगभग 8 बजे के आसपास कई जगह रेड की गई थी. रेड करने के बाद इसमें जो भी इंवॉल्व थे उनमें से 5 लोगों को पकड़ लिया गया है. 

रिपोर्ट : बिष्णु गुप्ता

यह भी पढ़ें : 9वीं की छात्रा ने जलकुंभी से बनाए सेनेटरी पैड, जानिए क्यों हैं खास

HIGHLIGHTS

  • सुपौल के त्रिवेणीगंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • भारी मात्रा में हथियार के साथ 5 अपराधी गिरफ्तारी
  • रोहित कुमार को गोली मारी गई थी
  • 2 देसी पिस्टल, 3 देसी कट्टे भी बरामद

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Crime News supaul news Supaul Police Supaul Firing Case
Advertisment