बिहार में डूबने से 5 बच्चों की मौत

दरभंगा जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने इस हादसे पर दुःख करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है.

दरभंगा जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने इस हादसे पर दुःख करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है.

author-image
nitu pandey
New Update
बिहार में डूबने से 5 बच्चों की मौत

बिहार में डूबने से 5 बच्चों की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के दरभंगा और भागलपुर जिलों में सोमवार को अलग अलग हादसों में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी. दरभंगा जिला के बिरौल थाना अंतर्गत पड़री गांव में कमला नदी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी. दरभंगा जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने इस हादसे पर दुःख करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है. इस हादसे में गुंजन ठाकुर की पुत्री अंजनी कुमारी (उम्र 10 साल), राज किशोर ठाकुर की पुत्री नंदनी कुमारी (उम्र 10 साल) एवं भुनेश्वर ठाकुर की पुत्री दुर्गा कुमारी (उम्र 9 साल) की मौत हो गयी.

Advertisment

ये बच्चियां सुबह घर के समीप से गुजरने वाली कमला नदी में स्नान करने गई थी जहां गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गई.

जिलाधिकारी ने बिरौल अंचलाधिकारी को मृतक बच्चियों के परिजनों को 04-04 लाख रूपया अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें:PMC बैंक ने ली एक और जान, बैंक में जमा थे 2.25 करोड़ रुपए, अबतक 5 लोगों की मौत

भागलपुर जिले के बाथ थाना अंतर्गत पसराहा गांव के समीप से गुजर रही गरहैया बरसाती नदी में सोमवार को डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई.

बाथ थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतकों में पसराहा गांव निवासी सीताराम दास का पुत्र धनंजय कुमार (10 साल) और वकील दास की पुत्री बबली कुमारी (8 साल) शामिल हैं.

Bihar Death By Drowning
      
Advertisment