Advertisment

Bihar News : समस्तीपुर में छात्रों से भरी बस पलटने से 40 बच्चे घायल

पुलिस के अनुसार, खानपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, भानपुर के नौवीं एवं दसवीं कक्षा के 70 से अधिक छात्र-छात्राओं को लेकर प्रधानाध्यापक सहित आठ शिक्षकों की टीम एक बस से नालंदा एवं राजगीर का परिभ्रमण कर वापस लौट रही थी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Bihar News : समस्तीपुर में छात्रों से भरी बस पलटने से 40 बच्चे घायल

बिहार में छात्रों से भरी बस पलटने से 40 बच्चे घायल

Advertisment

बिहार के समस्तीपुर जिले के मथुरापुर सहायक थाना क्षेत्र में सोमवार की रात स्कूल के छात्रों से भरी बस के सड़क के किनारे पलट जाने से 40 से अधिक बच्चे घायल हो गए. घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, खानपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, भानपुर के नौवीं एवं दसवीं कक्षा के 70 से अधिक छात्र-छात्राओं को लेकर प्रधानाध्यापक सहित आठ शिक्षकों की टीम एक बस से नालंदा एवं राजगीर का परिभ्रमण कर वापस लौट रही थी. इसी क्रम में नागर गांव के समीप बस पर से चालक का नियंत्रण हट गया और बस सड़क के किनारे गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में करीब 40 बच्चे घायल होगए, जिन्हें स्थानीय नागरिकों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें-  बिहार में ट्रक-कार की हुई भीषण टक्कर, 4 की मौत, 3 घायल

पुलिस उपाधीक्षक प्रीतीश कुमार ने बताया कि सभी घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल और स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद से बस का चालक फरार बताया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

bus accident bihar police Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment