बैंक में दिनदहाड़े डकैती, बड़ी ही आसानी से 8 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश, देखिए Video

जिस बैंक में डकैती हुई उसका नाम उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जो जिले के सरैया ब्लॉक रोड पर स्थित है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
बैंक में दिनदहाड़े डकैती, बड़ी ही आसानी से 8 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश, देखिए Video

बैंक में दिनदहाड़े डकैती, बड़ी ही आसानी से लाखों रुपये लूट ले गए बदमाश( Photo Credit : ANI)

बिहार (Bihar) में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस से बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. राज्य में हर रोज मर्डर, चोरी और लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक निजी बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है. 4 अपराधी सरेआम बिना किसी खौफ के बैंक से 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः विकास और डबल इंजन वाली बिहार सरकार को हाईकोर्ट की फटकार, दिखाया आईना

जानकारी के मुताबिक, जिस बैंक में डकैती हुई उसका नाम उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जो जिले के सरैया ब्लॉक रोड पर स्थित है. 4 अज्ञात लोग बाइक पर सवार होकर मंगलवार दोपहर को करीब 3 बजे यहां आए थे. चारों बिना किसी डर के बैंक के अंदर घुसे और महज कुछ ही मिनटों में कैशियर काउंटर के पास रखा पैसा लेकर फरार हो गए. हालांकि सभी अपराधियों के चेहरे वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गए.

यह भी पढ़ेंः शराबबंदी पर यह क्या बोल गए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय- कोई माई का लाल...

पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चार अज्ञात लुटेरे गले में गमछा लपेटे हुए बैंक में घुसते हैं और वहां मौजूद लोगों को धमकाने लगते हैं. इसके बाद एक अपराधी कैशियर के पास जाता है और एक लाल रंग के बैग में रुपयों को भरने लगता है. इस दौरान उन्हें कोई रोकता भी नहीं. बैंक के अंदर और गेट पर कोई सुरक्षाकर्मी भी नजर नहीं आता है. जिससे इन अपराधियों के हौसले और भी बुलंद थे. चारों अपराधी बैंक से रुपये लेकर आसानी से भाग जाते हैं. सभी की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि बैंक में करीब 8 लाख रुपये की लूट हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Source : News Nation Bureau

Bihar bihar-news-in-hindi Muzaffarpur Bank Loot Muzaffarpur
      
Advertisment