घर में आग लगने से 4 सदस्यों की मौत, परिजनों से मिलने पहुंचे चिराग

बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत में शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग की जिंदा जलकर मौत हो गई थी.

बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत में शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग की जिंदा जलकर मौत हो गई थी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Chirag Paswan

चिराग पासवान( Photo Credit : फाइल फोटो)

बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत में शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. चार लोगों के जिंदा जलने के हादसे के बाद से लगातार परिजनों से राजनीतिक दल के पार्टी मिलने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में जमुई सांसद चिराग पासवान बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर हाल-चाल जाना और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि यह बहुत दुखभरी खबर है. जहां एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जलकर मर गए थे. इस दौरान बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग कैसे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं, सरकार को इस पर सोचना चाहिए और इन लोगों को तुरंत व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि अच्छे तरीके से रह सके.

प्रशासन किसी की सूद नहीं लेती -चिराग पासवान

Advertisment

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी से मिलकर लिखित रूप से उनसे में आग्रह करूंगा कि इस परिवार का घर जलकर राख हो गया. उनकी चिंता करें और तमाम मांगे को सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया जाए. इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन सभी गरीब परिवार को पुनर्वास का पर्चा मिले और इन तमाम कच्चे घरों को पक्का किया जाए. जब तक यह काम पूरा नहीं होता, तब तक इनके रहने और खाने की व्यवस्था की जाए. 25-25 लाख का मुआवजा इन लोगों को दिया जाए.

सीएम से की मदद की अपील

आगे चिराग पासवान ने कहा कि दिक्कत हमारे प्रदेश में की जाती है. इस प्रदेश की सरकारी प्रदेश का नेतृत्व सिर्फ जात पात और धर्म मजहब पर बिहारियों को देखा जाता है. मेरे मुख्यमंत्री के कोई भी व्यक्ति बिहारी नहीं मेरे मुख्यमंत्री के लिए या तो वह हिंदू है या मुसलमान है या वह ब्राह्मण है या वह कुर्मी या वह राजपूत या वह भूमिहार है. उनके लिए वह दलित है या वह महादलित है, या अतिपिछड़ा है या पिछड़ा है, वह सब है वह बिहार नहीं है. अगर एक दृष्टि से प्रदेश के हर एक व्यक्ति को देखा जाए, तो एक दृष्टि से अगर 14 करोड़ बिहारियों की चिंता की जाए तो संभवत बिहार एक विकसित राज्य होता है. एक बेहतर जगह होती, पर हकीकत यह है कि जात-पात की राजनीति में जब भेदभाव की भावना के साथ शासन किया जाता है, तो उसमें इस तरीके की भेदभाव का डांस एक बड़े वर्ग, एक बड़े समाज के हिस्से भोगना पड़ता है. आपको बता दें कि कि बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत में 1 जनवरी की रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 9 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया था. वहीं, इस आगलगी में एक ही परिवार के चार लोग की जिंदा जलकर मौत हो गई थी.

HIGHLIGHTS

  • शॉट सर्किट से जला घर
  • परिवार के 4 सदस्य जले जिंदा
  • सीएम से की मदद की अपील

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar Chirag Paswan Bihar Weather bihar latest news hindi news update bihar local news
Advertisment