बिहार में ट्रक-कार की हुई भीषण टक्कर, 4 की मौत, 3 घायल

बिहार के कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक ट्रक और कार की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवती सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं.

बिहार के कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक ट्रक और कार की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवती सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बिहार में ट्रक-कार की हुई भीषण टक्कर, 4 की मौत, 3 घायल

बिहार में ट्रक-कार की टक्कर, 4 की मौत (सांकेतिक चित्र)

बिहार के कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक ट्रक और कार की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवती सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं. पुलिस के अनुसार, एक कार पर सवार होकर कुछ लोग पूर्णिया से भागलपुर जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर कुर्सेला चौक के समीप पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार पर सवार एक युवती सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया।. इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

मृतकों की पहचान मधेपुरा के आकाश कुमार, खगड़िया की बबली और कटिहार के दीना मंडल के रूप में हुई है. इनमें से एक की पहचान नहीं हो पाई है.

घटना के बाद से ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिए हैं.

Source : IANS

Bihar Road Accident
      
Advertisment