बिहार में जहां एक तरफ जहरीली शराब से मौत हो रही है वहीं कैमूर जिले में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार अभियान चलाकर वाहनों की जांच कर शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. समेकीत चेकपोस्ट से एंटी लिकर टास्क फोर्स ने अंडा की पेटी लदे ट्रक को रुकवा कर जब जांच करना शुरू की तो ट्रक में शराब की पेटियां लबालब भरी पड़ी थी. ट्रक से पुलिस को 348 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई है.
ट्रक में रहे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शराब को हरियाणा से ट्रक में लोड की गई थी, जहां बिहार में प्रवेश करने के बाद तस्कर को फोन कर देनी थी जानकारी. फिर उसके बताए गए पते पर ट्रक खाली होना था. ट्रक बंगाल के परमिट पर चेक पोस्ट पार कर रहा था तभी एंटी लिकर टास्क फोर्स ने धर दबोचा.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कैमूर जिले के समेकीत चेकपोस्ट पर 24 घंटे जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अंडे की पेटी लदा एक ट्रक चेक पोस्ट में जैसे ही प्रवेश किया उसकी जांच की गई तो अंदर में शराब की पेटियां भरी पड़ी थी. ट्रक के चालक और सह चालक को हिरासत में ले लिया गया है. ट्रक से शराब उतरवाने पर कुल 348 पेटी शराब बरामद हुई है. ट्रक चालक रोहतक से ट्रक को लेकर चला था जो बंगाल जाने की बात बता रहा था. आगे का कर्रवाई की जा रहा है. शराबबंदी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान कैमूर जिले में चलाया जा रही है.
रिपोर्टर - रंजन त्रिगुण
Source : News Nation Bureau