मंदिर के भेंट-पात्र में मिले सदियों पुराने 30 सिक्के, छपी है राम, सीता और हनुमान की तस्वीर

राम मंदिर (Ram Mandir) ट्रस्ट की रूपरेखा तैयार हो गई है तो इधर, पटना (Patna) के महावीर मंदिर में एक रोचक घटना घटी है.

राम मंदिर (Ram Mandir) ट्रस्ट की रूपरेखा तैयार हो गई है तो इधर, पटना (Patna) के महावीर मंदिर में एक रोचक घटना घटी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मंदिर के भेंट-पात्र में मिले सदियों पुराने 30 सिक्के, छपी है राम, सीता और हनुमान की तस्वीर

मंदिर की पेटी से मिले सदियों पुराने 30 सिक्के, छपी हैं यह तस्वीरें( Photo Credit : News State)

राम मंदिर (Ram Mandir) ट्रस्ट की रूपरेखा तैयार हो गई है तो इधर, पटना (Patna) के महावीर मंदिर में एक रोचक घटना घटी है. महावीर मंदिर के भेंट-पात्र से राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमानजी के चित्र वाले पुराने सिक्कों पर निकले हैं. महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल ने बताया की जब भेंट-पात्र खोले गए तो उनमें से एक भेंट-पात्र में 30 पुराने सिक्के मिले हैं. इन सिक्कों पर एक ओर East India Company (1818) लिखा हुआ मिला है. इससे पता चलता है ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा ये सिक्के 1818 ई. पूर्व में जारी किए गए थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को तेजस्वी यादव की नसीहत- लाठी और डंडों की बजाय कलम की बात करनी चाहिए

महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव के मुताबिक, इन सिक्कों के पृष्ठ भाग पर बीच में भगवान श्रीराम और एक ओर सीताजी तथा दूसरी ओर लक्ष्मण जी के चित्र हैं. नीचे की ओर हनुमानजी विराजमान हैं. सभी सिक्कों पर एक आना (ONE ANNA ) लिखा हुआ है और ये प्रथम दृष्ट्या तांबे के प्रतीत होते हैं. आज से 200 साल पहले ईस्ट इण्डिया कम्पनी द्वारा जारी इन सिक्कों पर राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमानजी के चित्र बहुत महत्त्व रखते हैं.

यह भी पढ़ें: राजधानी पटना में संगीनों के साए में सफाई का काम, जानिए क्यों

महावीर मंदिर द्वारा इन सिक्कों की प्राचीनता एवं प्रमाणिकता की जांच कराई जा रही है. ईस्ट इंडिया कंपनी और महावीर मंदिर का पुराना संबंध रहा है. 1948 के पटना उच्च न्यायालय के एक निर्णय में स्पष्ट यह उल्लेख है कि ईस्ट इंडिया कंपनी ने मंदिर के विस्तार के लिए अपनी जमीन का एक हिस्सा महावीर मंदिर को दिया था.

यह वीडियो देखें:

Bihar ram-mandir Patna
      
Advertisment