लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर तंज कसा है। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए गंगा, गाय और तलाक को लेकर निशाना साधा।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री लालू ने केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर तंज कसते हुए उनकी उपलब्धियां गिनाते हुए ट्विटर पर लिखा, 'चाय-गाय, दंगा-गंगा, फीता-गीता, भ्रम-धर्म, तीन तलाक-तीन दलाल यही हैं न तीन साल की उपलब्धियां? तीन साल में और हुआ ही क्या है और होना भी क्या है?'
चाय-गाय,
दंगा-गंगा
फ़ीता-गीता
भ्रम-धर्म
तीन तलाक़- तीन दलालयही है ना 3 साल की उपलब्धि?? तीन साल में और हुआ ही क्या है और होना भी क्या है?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 26, 2017
इधर, केंद्र सरकार अपने तीन वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। बिहार में बीजेपी के नेता गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उनकी सलाह ले रहे हैं।
और पढ़ें: सोनिया की बैठक से गायब नीतीश प्रधानमंत्री मोदी के भोज में होंगे शामिल!
गौरतलब है कि इन दिनों लालू प्रसाद सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं और केंद्र सरकार, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
और पढ़ें: कमलनाथ का केंद्र पर हमला, कहा- भाषण और आश्वासन से चल रही है सरकार
HIGHLIGHTS
- मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने पर लालू यादव ने कसा तंज
- लालू ने कहा, चाय-गाय, दंगा-गंगा, फीता-गीता, भ्रम-धर्म, तीन तलाक-तीन दलाल है उपलब्धियां?
Source : IANS