मोदी सरकार के तीन साल पर लालू यादव का तंज, 'चाय-गाय' व 'दंगा-गंगा' है उपलब्धियां

लालू यादव ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए गंगा, गाय और तलाक को लेकर निशाना साधा।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मोदी सरकार के तीन साल पर लालू यादव का तंज, 'चाय-गाय' व 'दंगा-गंगा' है उपलब्धियां

लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर तंज कसा है। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए गंगा, गाय और तलाक को लेकर निशाना साधा।

Advertisment

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री लालू ने केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर तंज कसते हुए उनकी उपलब्धियां गिनाते हुए ट्विटर पर लिखा, 'चाय-गाय, दंगा-गंगा, फीता-गीता, भ्रम-धर्म, तीन तलाक-तीन दलाल यही हैं न तीन साल की उपलब्धियां? तीन साल में और हुआ ही क्या है और होना भी क्या है?'

इधर, केंद्र सरकार अपने तीन वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। बिहार में बीजेपी के नेता गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उनकी सलाह ले रहे हैं।

और पढ़ें: सोनिया की बैठक से गायब नीतीश प्रधानमंत्री मोदी के भोज में होंगे शामिल!

गौरतलब है कि इन दिनों लालू प्रसाद सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं और केंद्र सरकार, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

और पढ़ें: कमलनाथ का केंद्र पर हमला, कहा- भाषण और आश्वासन से चल रही है सरकार

HIGHLIGHTS

  • मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने पर लालू यादव ने कसा तंज
  • लालू ने कहा, चाय-गाय, दंगा-गंगा, फीता-गीता, भ्रम-धर्म, तीन तलाक-तीन दलाल है उपलब्धियां?

Source : IANS

Lalu Yadav Modi Government Triple Talaq BJP Riots Ganga
      
Advertisment