दिनदहाड़े स्कूल से 3 साल की बच्ची हो गई किडनैप, 20 घंटे में हुआ खुलासा

कैमूर जिले के रामगढ़ से अपहरण की गई 3 साल की बच्ची को पुलिस ने झारखंड पुलिस के सहयोग से 20 घंटे में झारखंड के कुजू थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया.

कैमूर जिले के रामगढ़ से अपहरण की गई 3 साल की बच्ची को पुलिस ने झारखंड पुलिस के सहयोग से 20 घंटे में झारखंड के कुजू थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
kaimur kidnapped girl

3 साल की बच्ची हो गई किडनैप( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

कैमूर जिले के रामगढ़ से अपहरण की गई 3 साल की बच्ची को पुलिस ने झारखंड पुलिस के सहयोग से 20 घंटे में झारखंड के कुजू थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया. अपहरण में शामिल दो अपहरणकर्ता और चोरी की एक इंडिका कार को जब्त किया. अपहरण में प्रयुक्त इंडिका कार में फ्यूल खत्म हो गई थी. तेल भराने के लिए अपहरणकर्ता पैसे के लिए अपने करीबी 8 लोगों से संपर्क कर चुके थे, फिर भी किसी ने पैसा नहीं दिया. जिससे फ्यूल नहीं भरा सका और गाड़ी रुक गई. जिसके बाद मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर गिरफ्तारी की गई. आरोपी को बच्ची पहले से ही जानती थी क्योंकि वह उसके पिता के दुकान पर आता जाता था. अपहरणकर्ताओं के पास से घटना में प्रयुक्त इंडिका कार, दो मोबाइल और ₹30 बरामद किए. 

Advertisment

कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को निजी विद्यालय में पढ़ने गई 3 साल की बच्ची गोल्डी कुमारी विद्यालय परिसर से गायब हो गई थी, जहां विद्यालय प्रबंधन द्वारा परिजनों को सूचना दिया गया. फिर परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर किया. जहां मोहनिया डीएसपी के साथ में एसपी खुद घटनास्थल पहुंचे तो पता चला कि बच्ची एक व्यक्ति के साथ सहजता से उसके साथ जा रही थी, जिससे पता चल रहा था कि बच्ची उस व्यक्ति को जानती हो. बता दें कि आरोपी ने बहुत ही शातिर तरीके से मोबाइल पर बात करते हुए विद्यालय परिसर में प्रवेश किया था. मोबाइल को ट्रेस कर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दिया.

मोहनिया, सासाराम और डोभी टोल प्लाजा से एक इंडिका कार में एक बच्ची के साथ कुछ लोग देखें गए जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद देर रात्रि उस मोबाइल नंबर का लोकेशन कभी झारखंड के हजारीबाग तो कभी बोकारो दिख रहा था. दोनों जगह के पुलिस अधीक्षक से संपर्क बनाया गया और फिर 30 तारीख की सुबह 7 बजे झारखंड के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुजू थाना क्षेत्र में एक अपहरणकर्ता बिट्टू यादव को बच्ची के साथ इंडिका कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

बिट्टू यादव से पुलिस पूछताछ में पता चला कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुरना का रहने वाला नीरज कुमार व्यवसाई के दुकान पर जाता था और 15 दिन पहले बिट्टू के साथ मिलकर उसने किडनैपिंग का प्लान बनाया था. आरोपी 3 लाख फिरौती की मांग करने वाले थे. जिसको लेकर दोनों सात दिनों से स्कूल में रेकी कर रहे थे, लेकिन कभी मौका नहीं मिल पा रहा था. फिर जैसे ही बच्ची 29 सितंबर को सुबह के 9:13 पर विद्यालय पहुंची, 9:17 पर बच्ची को किडनैप कर लिया गया था. इस पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. दो आरोपी बिट्टू यादव और नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बिट्टू यादव कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के गौरा का रहने वाला है और नीरज कुमार रामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुरना का रहने वाला है. जो घटना में गाड़ी प्रयोग की गई थी, प्रथम दृष्टया में वह गाड़ी चोरी की लग रही है. गाड़ी के नंबर प्लेट को भी पेंट से पेंट कर दिया गया है, जिससे कि पहचान ना हो सके.

वहीं अपहृत गोल्डी के पिता ने बताया कि कैसे स्कूल से फोन आया था कि बच्ची घर पहुंच गई क्या, फिर हम लोग विद्यालय पहुंचे तो पता चला की बच्ची का अपहरण कर लिया गया है. हम लोगों ने थाना में शिकायत किया था. किसी भी प्रकार का कोई फिरौती का फोन हमारे पास नहीं आ पाया था. बच्ची के मिलने से हम लोग बहुत खुश हैं.

Source : News Nation Bureau

Bihar News hindi news Crime news Kaimur News Crime In Bihar
Advertisment