/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/01/biharmunger-92.png)
मुंगेर में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची (फोटो: ANI)
बिहार के मुंगेर जिले में 110 फीट गहरे बोरवेल में तीन साल की बच्ची गिर गई है। बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव ऑपरेशन टीम लगातार जद्दोजहद कर रही है।
मंगलवार दोपहर को खेलने के दौरान बच्ची बोरवेल में गिर गई थी जिसके बाद आसपास के लोगों की सांसे अटकी पड़ी है। बच्ची को गड्ढ़े से निकालने के लिए रात भर ऑपरेशन जारी था।
तीन साल की मासूम बच्ची के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। राज्य आपदा प्रबंधन टीम (एसडीआरएफ) की टीम ने मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन का पूरा जिम्मा लिया है।
एसडीआरएफ के अधिकारी संजीव कुमार ने कहा, 'हमने उसकी सुरक्षा के लिए ऑक्सीजन के साथ सभी तरह का प्रबंधन किया है। हमने गड्ढ़े में रॉड लगा दिया है ताकि वह और नीचे न गिरे। उसे निकालने में अभी चार घंटे और लग सकते हैं।'
बताया जा रहा है कि बोरवेल में करीब 45 फीट पर बच्ची फंसी हुई है और बचाव टीम ने अब तक 35 फीट तक गड्ढा कर लिया है।
जिला प्रशासन की टीम मौके पर कैंप कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 42 फीट तक पहुंचने पर गड्ढे में समानांतर टनल बनाया जाएगा, जिसके बाद बच्ची को निकालना आसान होगा।
3-year-old girl fell in a 110 feet bore well in Munger. Rescue operations underway. #Biharpic.twitter.com/m0YIpmqwiS
— ANI (@ANI) August 1, 2018
ज्यादा जानकारी आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा।
और पढ़ें: मुजफ्फरपुर: आरोपी बृजेश ठाकुर के एक और बालिका गृह से 11 लड़कियां लापता, केस दर्ज
Source : News Nation Bureau