सिवान में संदिग्ध परिस्थिति में 3 लोगों की मौत, फिर शुरू हुआ मौतों का सिलसिला

सिवान में एक बार फिर संदिग्ध परिस्थिति में 10 लोग बीमार पाए गए हैं. कल तक ये संख्या 5 थी जो अब बढ़कर 10 हो गई है. वहीं, तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना लकरी नवीगंज के बाला गांव और भोपतपुर गांव की बताई जा रही है.

सिवान में एक बार फिर संदिग्ध परिस्थिति में 10 लोग बीमार पाए गए हैं. कल तक ये संख्या 5 थी जो अब बढ़कर 10 हो गई है. वहीं, तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना लकरी नवीगंज के बाला गांव और भोपतपुर गांव की बताई जा रही है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
sharb

3 लोगों की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में शराबबंदी कानून की आए दिन धज्जियां उड़ती नजर आती है. सिवान में एक बार फिर संदिग्ध परिस्थिति में 10 लोग बीमार पाए गए हैं. कल तक ये संख्या 5 थी जो अब बढ़कर 10 हो गई है. वहीं, तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना लकरी नवीगंज के बाला गांव और भोपतपुर गांव की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि 10 लोग बीमार हुए हैं, जिसमें पहली बार में 5 लोगों को सीवान सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था जहां एक व्यक्ति की मौत रास्ते में ही हो गई. वहीं धीरे-धीरे ये संख्या बढ़ गई सदर अस्पताल में पांच और लोग लाए गए, जिसमें से 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई थी जिन्हें पटना पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन पटना जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

Advertisment

अस्पताल ले जाने के दौरन 3 लोगों की हुई मौत 

जिलाधिकारी अमित कुमार पांडये ने खुद इस बात की जानकारी दी है. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडये ने सदर अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों से बातचीत की और उनका हालचाल लिया. बीमार लोगों से मिलने के बाद उन्होंने बताया कि स्थिति चिंताजनक थी और लकरी नवीगंज के बाला और भोपतपुर गांव के लोगों के बीमार होने की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में टीम भेजी गई और लोगों को पकड़कर इलाज के लिए सीधे सीवान सदर अस्पताल लाया गया. जिसमें कुल 10 लोग सीवान सदर अस्पताल पहुंचे, जहां 3 की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें : सीवान: संदिग्ध अवस्था में 5 लोग सदर अस्पताल में भर्ती, 1 की मौत

10 लोगों की हुई गिरफ्तारी 

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि गांव में शराब से जुड़े हुए 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कारोबारी थे या शराब पीने वाले थे. जिलाधिकारी का साफ तौर पर कहना था कि पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा की उनकी मौत कैसे हुई है. लेकिन कहीं ना कहीं सभी के मौत का कारण जहरीली शराब ही बताया जा रहा है क्योंकि जो लोग बीमार हुए हैं उनका साफ तौर पर कहना था कि शराब पीने के बाद ही उनकी हालत खराब होने लग गई थी. बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कुछ दिनों पहले ही छपरा में जहरीली शराब से 70 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई थी अभी मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि फिर से मौत का सिलसिला शुरू हो गया. 

रिपोर्ट - रंजन कुमार 

HIGHLIGHTS

  • संदिग्ध परिस्थिति में 10 लोग पाए गए बीमार 
  • संदिग्ध परिस्थिति में तीन लोगों की हो गई मौत  
  • 10 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Source : News State Bihar Jharkhand

Siwan News Siwan Crime news Siwan Police Liquor Ban in Bihar prohibition law
      
Advertisment