बेगूसराय के मंझौल थाने की 3 नाबालिग बीते 3 दिनों से लापता है, लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथों कोई सुराग नहीं लगा है. आपको बता दें 31 मई को तीनों सहेली स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंची. इसके बाद परिजनों ने तीनों को खोजा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक पुलिस तीनों नाबालिग की तलाश नहीं कर पाई है. परिजनों ने किडनैप होने की आशंका जताई है. वहीं, लड़कियों के गायब होने की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
31 मई से लापता
मामला बेगूसराय के मंझौल थाना इलाके के पावड़ा वार्ड नंबर 5 का है. मामले की जानकारी लड़कियों के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन लड़कियों के गायब होने की शिकायत दर्ज कर ली गई है. लापता हुई लड़कियों में से एक लड़की सुनील पासवान की 15 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी है. वहीं, दूसरी लड़की की नाम सानिया सोनी है. वहीं, तीसरी लड़की मोहम्मद मुर्तजा की पुत्री नगमा खातून है. ये तीनों सहेलियां पवरा मध्य विद्यालय में पढ़ती हैं. तीनों एक साथ 31 मई को घर से पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं आई. एक बच्ची की मां का कहना है कि तीनों का बहला फुसलाकर अपहरण किया गया है. उन्हें अपनी बच्चियों के साथ मानव तस्करी होने का भी डर सता रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन बच्चियां स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. तीनों स्कूल गई उसके बाद घर नहीं लौटी. पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस गंभीर नजर आ रही है. पुलिस को परिजनों से जानकारी मिली है कि तीनों बच्चियों के पास मोबाइल फोन भी थे. मोबाइल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है. वहीं, सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस को मोबाइल से कई जानकारियां भी मिली हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही तीनों को बरामद कर लिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- तीन दिनों से 3 नाबालिग लड़कियां लापता
- 31 मई को स्कूल के लिए निकली थी लड़कियां
- घर से स्कूल के लिए निकली थी तीनों लड़कियां
Source : News State Bihar Jharkhand