Advertisment

दुमका भागलपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 3 कांवरियों की मौत

दुमका-भागलपुर मार्ग पर बनियारा गांव के पास बुधवार की देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में 3 कांवरियों की मौत हो गई. जबकि 6 कांवरिया घायल हो गये हैं. एक कांवरिया का सिर धड़ से अलग हो गया है जबकि दूसरे का सिर कुचल गया.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
दुमका भागलपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 3 कांवरियों की मौत

घायलों का इलाज करते डॉक्टर।

Advertisment

दुमका-भागलपुर मार्ग पर बनियारा गांव के पास बुधवार की देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में 3 कांवरियों की मौत हो गई. जबकि 6 कांवरिया घायल हो गये हैं. एक कांवरिया का सिर धड़ से अलग हो गया है जबकि दूसरे का सिर कुचल गया. घायल कांवरियों को प्राथमिक इलाज के बाद देवघर रेफर कर दिया गया है. मरनेवाले और घायल कांवरिया बिहार के पुर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सपहा गांव के एक ही मोहल्ले के रहनेवाले हैं.

यह भी पढ़ें- जमीन कब्जाने के मामले में सपा सांसद आजम खान के खिलाफ 8 नए केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक सपहा गांव के 9 कांवरियों ने सुल्तानगंज से जल उठाकर पहले देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर में जलापर्ण किया और उसके बाद बुधवार को वे बासुकीनाथ से जलापर्ण कर ऑटो से वापस लौट रहे थे. बताया जाता है कि ये कांवरिया अपने गांव से ही ऑटो लेकर चले थे और ऑटो चालक भी कांवरिया था.

यह भी पढ़ें- रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी का पैसा कहां से आया, प्रवर्तन निदेशालय करेगा जांच

जब ऑटो दुमका-भागलपुर मार्ग पर बनियारा के पास पहुंची तो सामने से आ रही हाईवा ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो कांवरियों ने मौके पर दम तोड़ दिया. जबकि तीसरे ने सरैयाहाट सीएचसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तरुण कुमार मंडल, सुभाष मंडल और अनिल मंडल की दुर्घटना में जान चली गई. वहीं नीरज कुमार, विजय मंडल, अजित मंडल, अशोक मंडल, निरंजन मंडल घायल हो गए.

Source : News Nation Bureau

Kanvar Yatra Road Accident hindi news kanvar Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment