सीतामढ़ी के योगेंद्र और पूजा की अनोखी जोड़ी एक बार फिर चर्चा में है. क्योंकि इस अनोखे जोड़े ने एक बार फिर शादी की है. अपने छोटे कद काठी की वजह से योगेंद्र अपने गांव-समाज में लोगो के लिए हमेशा से कौतूहल का विषय रहे, लेकिन उनकी यही कद काठी उनकी शादी में बड़ी बाधा बन रही थी. हालांकि 8 महीने पहले योगेंद्र की शादी पूजा से हुई, वो भी 3 फुट की है. इस जोड़े को देख आप भी यही कहेंगे कि सचमुच जोड़ियां भगवान ही बनाता है.
नहीं मिल रहा था योजना का लाभ
ईश्वर को साक्षी दोनों ने सात जनमों तक साथ रहने की कसम खाई. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अब इस जोड़े के सामने इनकी शादी अड़चन बन रही है. अड़चन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में. दरअसल, पूजा और योगेंद्र को शादी के बाद से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. योगेंद्र और पूजा की शादी अंतर्जातीय हुई थी. लिहाजा उन्हें निबंधन विभाग में दोबारा शादी करनी पड़ी. इसके लिए उन्होंने विभाग में आवेदन दिया था. वहीं, सरकारी अधिकारियों ने निबंधन विभाग में शादी के बाद इस दंपत्ति के बेहतर भविष्य की कामना की.
सोशल मीडिया पर छाई दूसरी बार शादी
योगेन्द्र और पूजा को दिव्यांग सहायता राशि के तहत एक-एक लाख रुपये और अंतर्जातीय शादी योजना के तहत ढ़ाई लाख रूपये मिलने है, लेकिन बिना शादी प्रमाण पत्र के उन्हें राशि नहीं मिल पाई थी. इसी वजह से उन्हें दोबारा शादी करनी पड़ी और अब एक बार फिर उनकी शादी की खबर सोशल मीडिया पर छा गई है.
सोशल मीडिया पर बनाते हैं रील
पिछले साल अक्टूबर महीने में योगेंद्र और पूजा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. पूजा की उम्र 23 साल है, जबकि योगेंद्र की उम्र साल है. फिलहाल योगेंद्र और पूजा की इस अनोखी जोड़ी सोशल मीडिया पर अपनी रील के जरिए भी खूब चर्चाओं में रहते है. शॉर्ट वीडियो के जरिए योगेंद्र और पूजा लगातार सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इनके पोस्ट को लोग खूब पसंद करते हैं.
रिपोर्ट : आनंद बिहारी सिंह
HIGHLIGHTS
- फिर चर्चा में सीतामढ़ी की अनोखी जोड़ी
- योगेंद्र और पूजा ने क्यों की दोबारा शादी?
- योजनाओं का लाभ लेने में शादी बनी बाधा?
- निबंधन विभाग में शादी से समस्या का समाधान
Source : News State Bihar Jharkhand